Haryana News: PM मोदी ने सिरसा से अजय को हाथ पकड़कर घुमाया और सुनी उसकी कविता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2622477

Haryana News: PM मोदी ने सिरसा से अजय को हाथ पकड़कर घुमाया और सुनी उसकी कविता

Haryana News: प्रधानमंत्री मोदी ने 27 जनवरी को भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों से संवाद किया और उन्हें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह दी. इस कार्यक्रम का प्रसारण जल्द ही किया जाएगा. 

Haryana News: PM मोदी ने सिरसा से अजय को हाथ पकड़कर घुमाया और सुनी उसकी कविता

Sirsa News: परीक्षा के दौरान छात्रों में होने वाले तनाव को कम करने और उनकी मानसिक परेशानियों को हल करने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित 'परीक्षा पर चर्चा' (Pariksha Par Charcha) कार्यक्रम में इस बार हरियाणा के दो छात्रों का चयन किया गया है. इनमें सिरसा जिले के गोरीवाला गांव के अजय और महेंद्रगढ़ जिले की खुशी शामिल हैं. इन दोनों छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की और अपने सवाल पूछे.

प्रधानमंत्री मोदी ने 27 जनवरी को भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों से संवाद किया और उन्हें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह दी. इस कार्यक्रम का प्रसारण जल्द ही किया जाएगा. 

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अजय के परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अजय के पिता पुरुषोत्तम ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से मुलाकात अजय के लिए किसी सपने से कम नहीं थी, जिसे उसने साकार कर दिखाया. मुलाकात के बाद जब उन्होंने बेटे से फोन पर बात की तो अजय बहुत खुश नजर आ रहा था.

अजय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसका हाथ पकड़कर उसे घुमाया और उसकी कविता भी सुनी. इसके अलावा, पीएम मोदी ने अजय द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी बहुत सहजता से दिया. अजय का सपना है कि वह डीसी बने, जो उसके दादा की भी इच्छा थी. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: सुरक्षित माहौल चाहिए या फिर झूठी गारंटियों में उलझे रहना चाहते हैं, दिल्लीवासियों से PM का सवाल

 

वहीं अजय की मां कृष्णा रानी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सका और पूरे परिवार व प्रदेश का नाम रोशन किया. वहीं, अजय की बड़ी बहन प्रवीण ने बताया कि उसे हमेशा से भरोसा था कि उसका भाई कुछ बड़ा करेगा. उसने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अजय अक्सर कविताएं लिखता है और इस बार प्रधानमंत्री के सामने अपनी कविता सुनाकर उसने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है.

सिरसा जिले के गोरीवाला गांव का अजय, जो डबवाली उपमंडल के कालूआना स्थित आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है. उन्होंने परीक्षा के दौरान छात्रों द्वारा अनुभव किए जाने वाले तनाव और इसके कारण उठाए जाने वाले गलत कदमों पर प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा की. 

Input: Vijay Kumar