NCR News: नोएडा प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो के सहयोग से शुरू होने वाली योजना का मुख्य उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना है. एनएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार, एक इलेक्ट्रिक कार से सालाना 4.04 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी.
Trending Photos
Noida News: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. नोएडा-ग्रेनो मेट्रो लाइन के 16 स्टेशनों पर वाहन चालकों को पार्किंग सुविधा शुरू की जाएगी. इतना ही नहीं जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक कार या अन्य वाहन होंगे, वे उन्हें चार्ज भी कर सकेंगे. इस 16 मेट्रो स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन की योजना भी बनाई गई है. NMRC के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद के मुताबिक इस योजना से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा और इससे प्रदूषण की समस्या में कमी आएगी.
टेंडर आवेदन की अंतिम तारीख
एनएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक कुल 21 में से 16 स्टेशन पर ही पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध है. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि आज (25 नवंबर) है. अब टेंडर खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है. एक या दो दिन में इन्हें खोला जाएगा. जल्द ही एक कंपनी का चयन कर लिया जाएगा.
हर पार्किंग में ईवी चार्जिंग के 3 सेट होंगे
मेट्रो की इन 16 पार्किंग में से प्रत्येक में तीन सेट ईवी चार्जिंग के होंगे. यहां लोग अपनी गाड़ियां कड़ी कर चार्ज कर सकेंगे. इतना ही नहीं गाड़ी को पार्क कर मेट्रो से भी सफर कर सकते हैं. चार्जिंग के लिए प्रतियूनिट के हिसाब से पेमेंट करना होगा.
ये भी पढ़ें: NMRC Recruitment: नोएडा मेट्रो के लिए वैकेंसी, जानें पद और आवेदन का तरीका
बढ़ती राइडरशिप से हुई जरूरत महसूस
नोएडा मेट्रो में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार, मेट्रो की राइडरशिप 54,276 हो गई है. यह संख्या 2023-24 में 47,000, 2022-23 में 36,000 और 2021-22 में केवल 15,000 थी। बढ़ती सवारियों को देखते हुए स्टेशनों पर पार्किंग की आवश्यकता महसूस हो रही है.
कार्बन उत्सर्जन में होगी कमी
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना है. एनएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार, एक इलेक्ट्रिक कार से सालाना 4.04 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी. नोएडा प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो के सहयोग से यह पहल शहर में प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक साबित होगी.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: यति नरसिंहानंद को किया गया नजरबंद, डासना मंदिर के बाहर तैनात फोर्स
प्रदूषण पर नियंत्रण
नोएडा में दिनोंदिन बढ़ते प्रदूषण क नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग और ईवी चार्जिंग सुविधा शुरू होने से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी. अधिकारियों के अनुसार, इस कदम से एक इलेक्ट्रिक कार से सालाना 4.04 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। नोएडा प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो के सहयोग से यह पहल शहर में प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक साबित होगी. इन 16 में से सेक्टर-51, परी चौक समेत तीन-चार स्टेशन पर ही अभी पार्किंग चल रही हैं. इन्हें ऑपरेट करने वाली एजेंसियों के एग्रीमेंट का समय पूरा हो गया है. ऐसे में इन स्थानों पर नए सिरे से पार्किंग शुरू की जाएगी.