Om Prakash Chautala: कल हरियाणा में रहेगा अवकाश, तीन दिन का राजकीय शोक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2567290

Om Prakash Chautala: कल हरियाणा में रहेगा अवकाश, तीन दिन का राजकीय शोक

Om Prakash Chautala News:  दिग्गज नेता ओम प्रकाश चौटाला की लोकप्रियता न केवल हरियाणा में, बल्कि दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में भी थी. दिल्ली विधानसभा के अलावा एमसीडी के चुनावों में भी चौटाला ने अपनी ताकत दिखाई. 2012 के चुनाव में तीन सीटें इनेलो ने जीतीं.

Om Prakash Chautala: कल हरियाणा में रहेगा अवकाश, तीन दिन का राजकीय शोक

Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनके निधन पर सरकार ने प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं मनाया जाएगा. इसके अलावा शनिवार (21 दिसंबर) को हरियाणा में एक दिन का अवकाश रहेगा. हरियाणा सरकार ने यह आदेश पुलिस को भेज दिया है. इधर ओपी चौटाला के बेटे अभय और अजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पार्थिव शरीर लेकर सड़क मार्ग से सिरसा रवाना हो गए. पार्थिव शरीर को सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर ले जाया जाएगा.

 

दिल्ली के चुनावों में भी रही चौटाला की धमक 

दिग्गज नेता ओम प्रकाश चौटाला की लोकप्रियता न केवल हरियाणा में रही, बल्कि दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में भी थी. चौटाला का झुकाव ग्रामीण समाज और उनकी समस्याओं के प्रति काफी था, यह उनकी लोकप्रियता का प्रमुख कारण था. वह अक्सर किसानों, मजदूरों और गरीबों को मिल रही बुनियादी सुविधाओं की कमी, बेरोजगारी और शिक्षा के अवसरों में कमी के मुद्दे उठाते थे. वह मतदाताओं की नब्ज कितना पहचानते थे, उसका पता 2008 में चला. 
दरअसल 1998 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चौटाला में साथ समझौता किया था. उन्हें बवाना, नजफगढ़ व महिपालपुर (अब बिजवासन) सीट दी गई.

2008 में चौटाला ने भाजपा से सीट मांगी, लेकिन भाजपा के स्थानीय नेता विरोध में उतर आए. बाद में बीजेपी के कहने पर ओम प्रकाश ने प्रत्याशी नहीं उतारे. हालांकि जब बीजेपी ने नजफगढ़ सीट पर कमजोर उम्मीदवार उतारा तो चौटाला के समर्थक भरत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. अंतत: इनेलो की मदद से भारत सिंह चुनाव जीत गए. दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा एमसीडी के चुनावों में भी चौटाला ने अपनी ताकत दिखाई. 2012 के चुनाव में तीन सीटें nइनेलो ने जीतीं. नजफगढ़ क्षेत्र से उनके दो और पालम से एक पार्षद जीता.2017 में भी नजफगढ़ क्षेत्र में उनका एक पार्षद जीता था. इससे पहले वर्ष 2007 में भी नजफगढ़ में उनका पार्षद जीतने में सफल रहा.