Haryana News: नूंह में पुलिस की बड़ी सफलता, हथियार तस्करों से बरामद हुए 7 पिस्टल और 13 मैगजीन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2616790

Haryana News: नूंह में पुलिस की बड़ी सफलता, हथियार तस्करों से बरामद हुए 7 पिस्टल और 13 मैगजीन

Smuggling: हरियाणा के नूंह में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार  किया है. इनके पास से पुलिस ने कई अवैध हथियार भी बरामद किए हैं

Haryana News: नूंह में पुलिस की बड़ी सफलता, हथियार तस्करों से बरामद हुए 7 पिस्टल और 13 मैगजीन

Nuh News: सीआईए नूंह पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 अवैध देशी पिस्टल, 6 अवैध देशी कट्टे और 13 मैगजीन बरामद की हैं. इस बड़ी कार्रवाई को सीआईए नूंह पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर जंगशेर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया.

क्या है मामला?
डीएसपी हेडक्वार्टर हरिन्दर कुमार ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि सलीम और अकिल हुसैन नामक दो आरोपी, जो जयपुर, राजस्थान के निवासी हैं. रावली बांध के पास स्थित एक फार्म हाउस में अवैध हथियारों की सप्लाई करने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद सीआईए नूंह पुलिस ने उस स्थान पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इतनी अवैध चीजें बरामद
पुलिस ने आरोपी सलीम से 7 अवैध पिस्टल और 13 मैगजीन बरामद किए हैं, जबकि अकिल हुसैन से 6 अवैध कट्टे जब्त किए गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना फिरोजपुर झिरका में मामला दर्ज किया है. वहीं उनकी गहन पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध हथियारों की सप्लाई नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़ें- BJP Third Manifesto: बीजेपी का तीसरा घोषणा पत्र जारी, 10 लाख का बीमा और...

कौन कर रहा हथियारों की स्पलाई 
अभी पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार किसे सप्लाई किए जा रहे थे. साथ ही इस गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही है.

Input- ANIL MOHANIA