Delhi NCR Live News: हरियाणा में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, सोनीपत में अलग-अलग जगह पर झमाझम बारिश शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1788822

Delhi NCR Live News: हरियाणा में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, सोनीपत में अलग-अलग जगह पर झमाझम बारिश शुरू

Delhi NCR Live News: बारिश और बाढ़ से राहत के बाद उमस और चिपचिपी दिल्लीवासियों को परेशान करने लगी है. बीते गुरुवार को तो गर्मी से लोगों का बुरा हाल ही हो गया. तो वहीं, 20 जुलाई इस का सबसे गर्म दिन माना जा रहा है और अगले दो से तीन दिन तक गर्मी का यहीं हाल रहने वाला है.

Delhi NCR Live News: हरियाणा में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, सोनीपत में अलग-अलग जगह पर झमाझम बारिश शुरू
LIVE Blog

Delhi NCR Live News: बारिश और बाढ़ से राहत के बाद उमस और चिपचिपी दिल्लीवासियों को परेशान करने लगी है. बीते गुरुवार को तो गर्मी से लोगों का बुरा हाल ही हो गया. तो वहीं, 20 जुलाई इस का सबसे गर्म दिन माना जा रहा है और अगले दो से तीन दिन तक गर्मी का यहीं हाल रहने वाला है.

21 July 2023
14:25 PM

गाजियाबाद में आया धर्मांतरण का मामला, पुलिस कर रही है जांच

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. पुलिस ने करीब 8 घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की है. 

12:31 PM

विपक्ष चर्चा से भाग रहा है- राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि कठोर से कठोर करवाई होगी. फिर भी विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता, इसका मतलब है कि वो चर्चा से भाग रहे हैं

12:29 PM

Haryana Weathe: सोनीपत में अलग-अलग जगह पर झमाझम बारिश शुरू

उमस भरी गर्मी के बाद अचानक बदला मौसम

सोनीपत में अलग-अलग जगह पर बारिश शुरू

2 दिन से उमस भरी गर्मी ने लोगों को कर रखा था परेशान

रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम में हुआ बदलाव

गर्मी से लोगों को मिली राहत

12:27 PM

बारिश और बाढ़ के बाद उमस भरी गर्मी से परेशान हुए लोग, बारिश को लेकर IMD की क्या है संभावना, जानें

बारिश और बाढ़ से राहत के बाद उमस और चिपचिपी दिल्लीवासियों को परेशान करने लगी है. बीते गुरुवार को तो गर्मी से लोगों का बुरा हाल ही हो गया. तो वहीं, 20 जुलाई इस का सबसे गर्म दिन माना जा रहा है और अगले दो से तीन दिन तक गर्मी का यहीं हाल रहने वाला है.

11:13 AM

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में आपस में झगड़ रहे हैं युवक

आपस में एक दूसरे पर बेट से हमला करते नजर आ रहे हैं युवक

बीचबचाव में महिला और बच्चे भी शामिल.

वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी.

थाना नंदग्राम क्षेत्र का है वायरल वीडियो.

10:35 AM

Delhi Crime: जहांगीरपुरी इलाके में झगड़े में 1 व्यक्ति की मौत, -रिक्शा चालक से हुई थी कहासुनी

कुछ वक्त पहले सांप्रदायिक तनाव के कारण चर्चा में रहे जहांगीरपुरी इलाके में झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक रामविलास इलाके में प्याज की रेहड़ी लगाया करता था. बताया जा रहा है कि सी ब्लॉक इलाके में हल्के तनाव के बाद आसपास अफरातफरी हुई जिसमें ई रिक्शा चालक की रामविलास से हाथापाई हो गयी. झगड़े के बाद रामविलास को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

10:32 AM

Delhi Weather: जुलाई का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया 20 तारीख को

राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ने लगी है. गुरुवार का दिन जुलाई का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है. हीट इंडेक्स पर तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कुछ दिन ऐसे ही गर्मी का मंजर देखने को मिलेगा. 24 जुलाई को बारिश की संभावना जताई गई है.

09:51 AM

Delhi News: मोती बाग में PWD की सड़क पर जल बोर्ड की पानी लाइन टूटी, हजारों लीटर पानी बर्बाद

राजधानी दिल्ली में गर्मी के दौरान पानी की बहुत बड़ी परेशानी जनता को उठानी पड़ती है. पानी की डिमांड अधिक हो जाती है वही एक विधानसभा ऐसी भी है जहां पर एक दो या सप्ताह भर से भी नहीं आ रहा. एक महीने से PWD की सड़क पर जल बोर्ड का मीठा पानी बर्बाद हो रहा है.

09:48 AM

DELHI CRIME: दिल्ली में व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या

दिल्ली के जहांगीरपुरी सी ब्लॉक के पास व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या कर दी गई. सरेआम भीड़भाड़ वाले इलाके में 45 वर्षीय व्यक्ति के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने की मारपीट.

09:44 AM

DELHI CRIME: युवक का गला दबाकर छीना मोबाइल फोन, CCTV कैद हुई घटना

उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना दयालपुर पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 1 चोरी हुआ मोबाइल फोन एक चाकू बरामद किया है.

09:41 AM

Breaking News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान आज करेंगे फरीदाबाद यमुना किनारे प्रभावित बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान आज करेंगे फरीदाबाद यमुना किनारे प्रभावित बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा. पहुंचेंगे तिगांव विधानसभा मंझावली के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में, लेंगे बाढ़ के नुकसान का जायजा

08:37 AM

 

शहर पर बाढ़ का खतरा बरकरार, नेशनल हाइवे के बीचों बीच भरा पानी

फतेहाबाद में बाढ़ के कारण लगातार विकट होते हालात

बाढ़ का पानी नेशनल हाइवे पर बने डिवाइडर तक पहुंचा

बाढ़ के पानी को शहर में दाखिल होने से रोकने के लिए जदोजहद में लगे शहरवासी और प्रशासन

स्वयंसेवी लोग और प्रशासनिक अमला कल देर रात से हाइवे के डिवाइडर पर मिट्टी के बैग से बांध बनाने में जुटा

सेना और एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ में फंसे लोगो को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने में जुटी

08:33 AM

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद...

आज एक और ऐसी ही घटना पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान ज़िले के अंडाल से आ रही है जहां एक 70 साल की महिला को डायन बता कर उसे मल मूत्र खिलाया गया और साथ उसके साथ शारीरिक अत्याचार भी किया गया.

07:35 AM

मणिपुर की महिलाओं की परेड का वीडियो वायरल, भीड़ ने मुख्य आरोपी का घर जलाया

मणिपुर मामले में मुख्य आरोपी के घर को गुरुवार को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया

Trending news