Delhi Vidhan Sabha Election 2025 Live Updates: दिल्ली बीजेपी अपने संकल्प पत्र को तीन पार्ट में जारी करेंगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह कल तीसरा संकल्प पत्र जारी करेंगे. पहले संकल्प पत्र में महिलाओं पर फोकस किया गया था. दूसरे संकल्प पत्र में बिजली और पानी पर फोकस किया जा सकता है.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Election 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. दिल्ली बीजेपी अपने संकल्प पत्र को तीन पार्ट में जारी करेंगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह कल तीसरा संकल्प पत्र जारी करेंगे. पहले संकल्प पत्र में महिलाओं पर फोकस किया गया था. दूसरे संकल्प पत्र में बिजली और पानी पर फोकस किया जा सकता है.
Delhi Election 2025: सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मुकेश अहलावत जीत रहे चुनाव, संजय सिंह का दावा
#DelhiElections2025 | AAP MP Sanjay Singh says, "AAP candidate from the Sultanpur Majra Assembly constituency, Mukesh Ahlawat is winning the elections...Arvind Kejriwal will become the Chief Minister of Delhi with an absolute majority...Mukhamantri Mahila Samman Yojana and… pic.twitter.com/Iygy2Qw2tb
— ANI (@ANI) January 24, 2025
Delhi Election 2025: कल दिल्ली में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कल दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में शाम 5 बजे अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
Arvind Kejriwal Najafgarh Rally: नजफगढ़ रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक सर्वे आया है 70% महिलाएं जी झाड़ू को वोट दे रही हैं. महिलाओं को पता है अरविंद केजरीवाल ही काम आएगा. मर्दों को समझना कि झाड़ू को वोट देना है.
AAP National Convenor @ArvindKejriwal जी की दिल्ली के Najafgarh में जनसभा | LIVE https://t.co/2nJ83WO5T0
— AAP (@AamAadmiParty) January 24, 2025
BJP Third Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह कल तीसरा संकल्प पत्र जारी करेंगे
Arvind Kejriwal News: आचार सिंहता का खुलेआप हो रहा उल्लघंन, बांटी जा रही साड़ियां और पैसे- केजरीवाल का BJP पर आरोप
जो आपका वोट पैसे या तोहफ़ों से खरीदना चाहे, उसे कभी वोट न दें। आपका वोट आपकी आवाज़ है, इसे पैसे या लालच में न बेचें। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/S1aqY9JRE8
— AAP (@AamAadmiParty) January 24, 2025
Arvind Kejriwal Press Confrence: 4 बजे अरविंद केजरीवाल करेंगे पीसी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी एक महत्वपूर्ण विषय पर करेंगे प्रेस वार्ता
शाम 4 बजे #StayTuned pic.twitter.com/MHZdj9LqUS
— AAP (@AamAadmiParty) January 24, 2025
Delhi Election 2025: पंजाब की Z+ सुरक्षा श्रेणी में अरविंद केजरीवाल का नाम क्यों- अनुराग ठाकुर
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है कि अरविंद केजरीवाल 'स्टम्प्ड' और 'क्लीन बोल्ड' होने जा रहे हैं. क्योंकि दिल्ली के लोगों को साफ पीने का पानी, साफ हवा और साफ यमुना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'आपदा' के लोग महिला विरोधी हैं और वे दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है. यहां तक कि AAP के होर्डिंग्स में मौजूदा सीएम आतिशी की भी कोई जगह नहीं है. इससे पता चलता है कि उनके मन में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है. पंजाब की Z+ सुरक्षा श्रेणी में अरविंद केजरीवाल का नाम क्यों है, जबकि वह सीएम या वह पंजाब में कोई पद नहीं है नहीं हैं?.
Delhi Election 2025 Live : साजिश के आरोप और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान
आतिशी ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए एक बड़ी साजिश चल रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के कार्यकर्ता और दिल्ली पुलिस मिलकर केजरीवाल की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं. आतिशी ने कहा कि हम देख रहे हैं कि एक के बाद एक अरविंद केजरीवाल पर हमले हो रहे हैं. भाजपा के इशारे पर दिल्ली पुलिस जानबूझकर उनकी सुरक्षा में लापरवाही बरत रही है. यह साजिश भाजपा और अमित शाह द्वारा रची जा रही है.
क्या पुलिस की सुरक्षा हटवाकर @ArvindKejriwal जी की जान से खिलवाड़ कर रही है भाजपा? दिल्ली CM @AtishiAAP और पंजाब के मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता l LIVE https://t.co/TvgVK82Ig6
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 24, 2025
Delhi Election 2025 Live : 10 सालों में दिल्ली में रही है आपदा सरकार : पुष्कर सिंह धामी
दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में जो आपदा सरकार रही, उसने बड़े-बड़े वादे किए थे, जैसे दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना और यमुना को साफ करना, लेकिन ये वादे पूरे नहीं हुए. उन्होंने कहा कि लोग महसूस कर रहे हैं कि 10 साल में दिल्ली का जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ. धामी ने कहा कि देश में लोग अब डबल इंजन की सरकार को मौका दे रहे हैं, जिससे तेजी से विकास हो रहा है. उत्तराखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार ने अच्छा काम किया है. दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास तेज गति से होगा.
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यहां 10 साल तक जो आपदा सरकार रही, उसने बड़े-बड़े वादे किए थे, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, यमुना को साफ करेंगे लेकिन उन्होंने ये वादे पूरे नहीं किए। लोगों को लगता है कि 10 साल में दिल्ली में जो विकास होना चाहिए… pic.twitter.com/T16BOI0JZC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2025
Delhi Election 2025 Live : बिभव कुमार को Z+ सुरक्षा दे रखी है पंचाब सरकार : सांसद स्वाति मालीवाल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्हें पता चला है कि पंजाब सरकार बिभव कुमार को Z+ सुरक्षा दे रही है. स्वाति ने आरोप लगाया कि बिभव वही व्यक्ति है जिसने अरविंद केजरीवाल के घर में उनके ड्राइंग रूम में उनकी बेरहमी से पिटाई की थी. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीनों में उन्हें यह यकीन हो गया है कि यह हमला अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही हुआ था. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ऐसा नहीं होता, तो केजरीवाल बिभव कुमार को बचाने की कोशिश क्यों करते? स्वाति ने यह भी कहा कि शायद केजरीवाल को डर है कि अगर बिभव नाराज हो गए, तो वह सच बता देंगे.
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "पता चला कि पंजाब सरकार बिभव कुमार को Z+ सुरक्षा दे रही है। यह वही गुंडा है जिसने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बेरहमी से पीटा था। इन 6 महीनों में अब मुझे पूरी तरह से यकीन हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ही मुझ पर यह हमला… pic.twitter.com/pi4pq4PnYX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2025
Delhi Election 2025 Live : गुंडागर्दी पर उतर आई आप: तरुण चुघ
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि अन्ना आंदोलन से शुरू हुई आम आदमी पार्टी, जो VIP कल्चर और भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करती थी, अब गुंडागर्दी, माफिया राज और VIP कल्चर में डूब चुकी है. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिलों पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बिना हेलमेट पुलिस को धमकाने जैसी घटनाएं यह दिखाती हैं कि आम आदमी पार्टी ने अपनी असली पहचान खो दी है.
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, "अन्ना आंदोलन से VIP कल्चर, भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर शुरू हुई आम आदमी पार्टी अब गुंडों, माफियाओं और अपराधियों द्वारा भय, भ्रष्टाचार और VIP कल्चर में लिप्त पार्टी बन गई है... जिस तरह से मोटरसाइकिलों पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बिना… pic.twitter.com/WUifccMosK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2025
Delhi Election 2025 Live : क्या AAP इतिहास बदल पाएगी?
बाबरपुर में आम आदमी पार्टी के लिए इस बार चुनौती दोहरी है. गोपाल राय जो पिछले दो चुनावों (2015 और 2020) में इस सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं, तीसरी बार जनता का विश्वास जीतने की कोशिश में जुटे हुए हैं. लेकिन बाबरपुर का इतिहास बताता है कि यहां की जनता हर तीसरे चुनाव में बदलाव का मन बनाती है. बीजेपी के नरेश गौड़ जो इस सीट से 1993, 1998, 2008 और 2013 में जीत चुके हैं, पिछली दो बार गोपाल राय से हार गए. इस बार बीजेपी ने नया चेहरा पेश करते हुए अनिल वशिष्ठ को उम्मीदवार बनाया है.
Delhi Election 2025 Live : आप और कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश बुलाकी बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए. इस दौरान गुरु रविदास जुलूस को संबोधित करते हुए उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में केजरीवाल सरकार गरीबों को बुनियादी सुविधाएं और शिक्षा देने में नाकाम रही है. साथ ही, उन्होंने पिछड़े वर्गों का समर्थन करने के लिए मोदी सरकार की तारीफ की.
Delhi Election 2025 Live : 'अब्बू विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे'
पुलिस के मुताबिक ये युवक तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ गलत दिशा में बाइक चला रहे थे और लापरवाही भरे तरीके से गाड़ी को जिगजैग में मोड़ रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की, तो उनमें से एक ने खुद को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया. उसने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसे इसलिए रोका गया क्योंकि वह एक विधायक का बेटा है. युवकों ने न तो अपनी पहचान जाहिर की और न ही ड्राइविंग लाइसेंस या आईडी दिखाने के निर्देशों का पालन किया. इस दौरान, युवक ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उन्हें पुलिस के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) से बात करने को कहा. हालांकि, पुलिस ने अपने कर्तव्य को निभाते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर चालान जारी किया और बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं के तहत इन पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
अमित मालवीय ने इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ये हैं आप-दा के गुंडे. अरविंद केजरीवाल अपने विधायक के बेटे की हरकत पर कुछ कहेंगे?.
'अब्बू विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे', पुलिस से बोला अमानतुल्लाह खान का बेटा, दिल्ली पुलिस के SHO के साथ की बदतमीजी, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है. मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट को लेकर पुलिस ने टोका.… pic.twitter.com/ME1lEHktF5
— Zee News (@ZeeNews) January 24, 2025
Amanatullah Khan: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर मामला दर्ज
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ संशोधित साइलेंसर मोटरसाइकिल का उपयोग करने और ड्यूटी पर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया है. मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं का उल्लंघन करने के लिए उन पर लगभग 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी के ओखला इलाके में सुरक्षा गश्त कर रही थी. पुलिस के अनुसार, ये दोनों युवक गलत तरीके से बाइक चला रहे थे, संशोधित साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे और टेढ़े-मेढ़े तरीके से गाड़ी चला रहे थे. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उनमें से एक लड़के ने खुद को AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया और आरोप लगाया कि उसके पिता के पद के कारण अधिकारी उसे निशाना बना रहे हैं.
Delhi Election 2025: भाजपा सांसद योगेंद्र ने साधा केजरीवाल पर निशाना
Delhi Chunav Election 2025: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूरी कैबिनेट ने परसों गंगा में डुबकी लगाई. अरविंद केजरीवाल ने 2020 के चुनाव में कहा था कि हम यमुना को साफ करेंगे और मैं अपनी कैबिनेट के साथ वहां डुबकी लगाऊंगा. वही घोषणा उन्होंने 21, 22, 23 में की लेकिन 2025 आते-आते इनकी सरकार को 10 साल हो गए पर उन्हें यमुना को साफ करने का समय नहीं मिला.
Delhi Election 2025 Live : सतीश उपाध्याय ने आप पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का जुड़ाव जबरन वसूली, गैंगस्टर और फिरौती जैसी चीजों से है, वह सवाल उठा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में अमानतुल्लाह खान के बेटे ने एक SHO के साथ बदतमीजी की और कहा कि वह विधायक का बेटा है. उपाध्याय ने सवाल किया कि आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों में से कितने पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर देश की कानून व्यवस्था को किसी ने नुकसान पहुंचाया है, तो वह आम आदमी पार्टी है.
#WATCH दिल्ली: मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, "जिस पार्टी का संबंध जबरन वसूली, गैंगस्टर और फिरौती से है, वह ये सवाल पूछ रही है। कल ही अमानतुल्लाह खान के बेटे ने SHO के साथ बदतमीजी की और कहा कि आपको नहीं पता कि मैं एक विधायक का बेटा हूं...… pic.twitter.com/ENTbSZXHoe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2025
Delhi Election 2025 Live : केजरीवाल ने 10 साल में नहीं बनाई कोई नई योजना : आर.पी. सिंह
दिल्ली में भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी टीम ने कोई खास काम नहीं किया और न ही कोई नई योजना बनाई. अब क्योंकि चुनाव करीब हैं, इसलिए वोट पाने के लिए बातें कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि केजरीवाल ने जो वादे किए थे, क्या उनमें से कोई पूरा हुआ? खुद केजरीवाल कहते हैं कि वे नल से पानी देने का वादा पूरा नहीं कर पाए. वे यह भी मानते हैं कि दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं और यमुना को साफ करने का काम भी नहीं हुआ. जो काम करने थे, उनमें से एक भी काम पूरा नहीं किया गया.
Delhi Election 2025 Live : केजरीवाल झूठ बोलने में अव्वल
नड्डा ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने जनता को हर स्तर पर धोखा दिया है. उन्होंने आबकारी नीति घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में आप के कई बड़े नेता जेल गए हैं. साथ ही, वक्फ बोर्ड घोटाले में मुसलमानों को भी ठगा गया. नड्डा ने इसे 100 करोड़ रुपये का घोटाला बताया और कहा कि दिल्ली की जनता इन भ्रष्टाचारों को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी. बीजेपी अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल पर व्यक्तिगत हमला करते हुए उन्हें 'झूठा' करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर झूठ बोलने की कोई राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो, तो केजरीवाल पहले स्थान पर आएंगे. नड्डा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और जल बोर्ड जैसे विभागों में बड़े घोटालों के आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार ने इन क्षेत्रों में सुधार की बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.
Delhi Election 2025 Live : आप और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश बुलाकी ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. गुरु रविदास जुलूस के दौरान बुलाकी ने केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में गरीबों को बुनियादी विकास और शिक्षा देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए मोदी सरकार की नीतियों और कामों की सराहना की.
Delhi Election 2025 Live : दिल्ली की गंदगी के लिए जिम्मेदार है केजरीवाल : संदीप दीक्षित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं. राजीव गांधी सरकार के समय गंगा एक्शन प्लान शुरू किया गया था, जिसकी वजह से आज गंगा नदी यमुना नदी जितनी प्रदूषित नहीं है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की गंदगी के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं. नजफगढ़ नाले में सात इंटरसेप्टर बनाने की योजना थी, लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। राजीव गांधी सरकार के दौरान गंगा एक्शन प्लान शुरू किया गया था। आज गंगा नदी… pic.twitter.com/rUxFaPI4hm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2025
Delhi Election 2025 Live : दिल्ली में बीजेपी का सफाया तय : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कड़ी आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों के बावजूद दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. सिंह ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए और दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवारों द्वारा सामान बांटने की घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस को 'जबरदस्ती हटाने' का आरोप लगाया और चुनाव आयोग की निष्क्रियता की आलोचना की.
एक अलग घटना में, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि विरोधी समर्थकों ने हरि नगर में एक सार्वजनिक सभा के दौरान उनकी कार पर हमला किया और अमित शाह पर दिल्ली पुलिस को बीजेपी की 'निजी सेना' की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि AAP और BJP दोनों ही पैसे बांट रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे.
Delhi Election 2025 Live : मोदी और केजरीवाल की ओवैसी ने की आलोचना
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों में कोई अंतर नहीं है, वे दोनों आरएसएस की विचारधारा को मानते हैं. ओवैसी ओखला में अपनी पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति आरएसएस की शाखा से आया है जबकि दूसरा उसकी संस्थाओं से जुड़ा है.
ओवैसी ने शाहीन बाग में एक मार्च भी किया और लोगों से दिल्ली चुनाव में एआईएमआईएम के चुनाव चिह्न 'पतंग' को वोट देने की अपील की. ओवैसी ने यह भी कहा कि उनके पार्टी के दो उम्मीदवार, मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शिफा-उर-रहमान, 2020 दिल्ली दंगों के मामले में जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि जहां केजरीवाल को शराब नीति मामले में जमानत मिल गई, वहीं हुसैन और रहमान अब भी जेल में हैं.
इसके अलावा ओवैसी ने ओखला में विकास की कमी पर भी केजरीवाल की आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने इस क्षेत्र को नजरअंदाज कर इसे 'कचरे का पहाड़' बना दिया.
Delhi Election 2025 Live : मादीपुर में राहुल गांधी की रैली
दिल्ली चुनाव 2025 के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मादीपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से 5 बड़े वादे किए हैं. इनमें महिलाओं को "प्यारी दीदी योजना" के तहत हर महीने 2500 रुपये, सभी दिल्लीवासियों के लिए 25 लाख रुपये का आजीवन स्वास्थ्य बीमा, बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये का वजीफा, 500 रुपये में सस्ती रसोई गैस, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट मुफ्त बिजली शामिल हैं. 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में एक भी सीट न जीतने के बाद कांग्रेस इस बार दिल्ली में वापसी की कोशिश कर रही है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.