Ghaziabad Bypoll 2024: गाजियाबाद समेत यूपी की इन 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव, जानें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2473955

Ghaziabad Bypoll 2024: गाजियाबाद समेत यूपी की इन 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

मंगलवार को चुनाव आयोग ने कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है.

Ghaziabad Bypoll 2024: गाजियाबाद समेत यूपी की इन 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

UP By Election 2024: मंगलवार को चुनाव आयोग ने कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभाओं के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया गया है.  गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 13 नवंबर को मतदान होंगे.

यूपी उपचुनाव 2024 शेड्यूल (UP By-Election 2024 Schedule)
-  18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी.
- 25 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन.
- 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
- 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. 
- 13 नवंबर को मतदान होगा 
- 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी.

यूपी की इन 9 सीटों पर होगी उपचुनाव 
करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर  सीटों पर 13 नवंबर को एक चरण में उपचुनाव होगा.

यूपी उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने हलचल तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनाव के बाद 9 विधानसभा सीटों पर रहे उपचुनाव के लिए पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूपी में विधानसभा उपचुनाव बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए बेहद खास होने वाला है. बता दें कि यूपी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें जीती थी. इसलिए SP के लिए अहम होने वाला है. वहीं बजेपी ने यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी के साथ प्रदेश अध्यक्ष को उपचुनाव का जिम्मा सौंपा दिया है.  

Trending news