Delhi News: 24×7 साफ पानी का वादा! शहर के हर हिस्से से पानी किल्लत को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही AAP
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1940245

Delhi News: 24×7 साफ पानी का वादा! शहर के हर हिस्से से पानी किल्लत को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही AAP

Delhi News: राजधानी में घर-घर 24x7 साफ पानी पहुंचाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन पर दिल्ली जल बोर्ड लगातार काम कर रहा है. इतना ही नहीं, सभी ट्रीटमेंट प्लांट्स को और उन्नत बनाकर शहर के हर हिस्से से पानी की समस्या को खत्म करने पर युद्धस्तर पर काम कर रही है दिल्ली सरकार.

Delhi News: 24×7 साफ पानी का वादा! शहर के हर हिस्से से पानी किल्लत को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही AAP

Delhi News: जल मंत्री आतिशी ने वजीराबाद रिजर्वायर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से इसके डिसिल्टिंग के स्टेटस को जाना. बता दे कि यह यमुना के भीतर ही पानी को संग्रहित करने का जलाशय है. जहां पानी के रोकने के कारण सिल्ट भी इकट्ठा होता है. साथ ही इस साल यमुना में आए अप्रत्याशित बाढ़ के कारण यहां सिल्ट की मात्रा काफी बढ़ गई है. ऐसे में केजरीवाल सरकार इस रिजर्वायर की डीसिल्टिंग करवा रही है. अधिकारियों ने जल मंत्री को बताया कि, डीसिल्टिंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि डिसिल्टिंग के पश्चात इस जलाशय की क्षमता कई करोड़ लीटर तक बढ़ जाएगी और इसका इस्तेमाल कम आपूर्ति वाले दिनों में पानी की कमी को दूर करने के लिए किया जा सकेगा. जल मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को डीसिल्टिंग की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. अमोनिया का स्तर बढ़ने से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इन-सीटू ट्रीटमेंट के साथ रिजर्वायर में ही कम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Delhi News: केजरीवाल के कड़े निर्देश, होम गार्ड को बसों में जल्द किया जाए तैनात, महिलाओं की सुरक्षा में न हो कोई चूक

बता दे कि यमुना नदी में हरियाणा के 2 से 3  ड्रेन भी मिलते है. इन ड्रेन के जरिए सोनीपत, पानीपत और रोहतक इंडस्ट्रियल एरिया का दूषित पानी सीधे यमुना में मिलता है और जिस कारण कई मौकों पर यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ता है. वर्तमान में रिजर्वायर से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को पंपिंग के जरिए भेजा जाता है, लेकिन अमोनिया का स्तर बढ़ने के दौरान इन प्लांट्स को बंद करना पड़ता है, क्योंकि ये प्लांट प्रति लीटर 0.8 मिली ग्राम अमोनिया को ट्रीट कर सकते है, लेकिन हरियाणा के औद्योगिक प्रदूषण के कारण पानी में अमोनिया का स्तर कई गुणा बढ़ जाता है और प्लांट इसे ट्रीट नहीं कर पाते है.

केजरीवाल सरकार द्वारा यहां रिजर्वायर में इन सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के बाद जलाशय में ही 5-6 मिलीग्राम प्रति लीटर तक के अमोनिया युक्त पानी की ट्रीट किया जा सकेगा और प्लांट्स को बंद नहीं करना पड़ेगा. अपने शानदार रीसाइक्लिंग प्लांट के जरिए भी दिल्ली में पानी की कमी को दूर कर रही केजरीवाल सरकार, वजीराबाद में डब्ल्यूटीपी से उत्पन्न अपशिष्ट जल को पीने के पानी में बदलने के लिए 11 एमजीडी का रीसाइक्लिंग प्लांट है. यहां से सार हुए पानी की बुराड़ी इलाके में आपूर्ति की जाती है. साथ ही जल बोर्ड हैदरपुर और चंद्रावल डब्ल्यूटीपी में क्रमशः 16 एमजीडी और 9 एमजीडी के समान रीसाइक्लिंग प्लांट स्थापित करने के लिए काम कर रहा है. इनके तैयार होने के बाद दिल्ली जलबोर्ड के दैनिक उत्पादन में 25 एमजीडी की बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें- Delhi News: AAP सरकार ने दिया सफाईकर्मियों को दिवाली गिफ्ट, 5 हजार कर्मियों को किया पक्का

उल्लेखनीय है कि वजीराबाद में वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला डब्ल्यूटीपी को पानी की आपूर्ति करने के लिए पंप हाउस भी है। इस साल आए अप्रत्याशित बाढ़ के दौरान ये पंप हाउस डूबने के कारण बंद हो गये थे लेकिन हाल ही में पम्पिंग सिस्टम को नई टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड करने का काम किया जाएगा ताकि बाढ़ की स्थिति में भी पम्पों पर कोई प्रभाव न पड़े और दिल्ली वालों को साफ पानी मिलता रहे. विजिट के दौरान जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में हर घर 24x7 साफ पानी पहुंचाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के विजन पर काम करते हुए दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली की लगभग 2.5 करोड़ जनता को घर-घर तक पीने का पानी पहुंचता है,

जैसा कि ज्ञात है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था, कि घर-घर तक पीने का स्वच्छ पानी टंकी के जरिए से पहुंचाया जाएगा, इस वादे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा लगभग पूरी दिल्ली में पानी की पाइपलाइन बिछा दी गई है. आज दिल्ली की लगभग 2.5 करोड़ आबादी को इन पानी की पाइप लाइनों के माध्यम से घर तक पीने का स्वच्छ पानी दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा पहुंचा जा रहा है. जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. साथ ही हम अपने सभी ट्रीटमेंट प्लांट्स को और उन्नत बनाकर शहर के हर हिस्से से पानी की समस्या को खत्म करने पर युद्धस्तर पर काम कर रहे है. हमारा प्रयास है कि दिल्ली के हर घर में 24x7 और साफ पानी पहुंचे.

(इनपुटः बलराम पांडे)