Delhi Election 2025: शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषणों में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार को हर मोर्चे पर घेरा. भाजपा की योजनाओं और वादों के जरिए उन्होंने दिल्ली की जनता से भाजपा को मौका देने की अपील की. उनका दावा है कि भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली को विकास के नए आयाम मिलेंगे और जनता को राहत मिलेगी.
Trending Photos
Shivraj Singh Chauhan : दिल्ली विधानसभा चुनावों की गरमागरमी के बीच केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. रविवार को मुण्डका और करावल नगर में आयोजित जनसभाओं में शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए केजरीवाल सरकार की नीतियों और कामकाज पर तीखे सवाल उठाए.
दिल्ली को मिला सिर्फ धूल, धुआं और धोखा
अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पिछले कई वर्षों में सिर्फ तीन चीजें दी हैं: धूल, धुआं और धोखा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की सड़कें आज भी बदहाल हैं, जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है और लोगों को पीने के लिए साफ पानी तक मयस्सर नहीं है. शिवराज सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा कि केजरीवाल में ही पानी नहीं बचा तो दिल्ली के जलभराव का पानी निकलेगा कहां से.
केजरीवाल पर भ्रष्टाचार और दिखावे के आरोप
शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल को नटवरलाल की संज्ञा दी और उनकी शराब नीति को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जब अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, तब लोग केजरीवाल को ईमानदारी का प्रतीक मानते थे, लेकिन वही केजरीवाल आज सबसे बड़े भ्रष्टाचारी साबित हुए. शिवराज ने दावा किया कि मोहल्ला क्लीनिक और अन्य योजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि शराब नीति ने दिल्ली की तंग गलियों तक शराब पहुंचा दी, लेकिन पीने का पानी अब भी नहीं पहुंचा.
किसानों के लिए दिल्ली बनी उदासीन
दिल्ली के किसानों की स्थिति पर बोलते हुए शिवराज ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कभी किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों को अब तक कृषि का दर्जा नहीं मिला है. यहां ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर भी कमर्शियल टैक्स लगाया जाता है. बिजली भी महंगी दरों पर दी जाती है. शिवराज सिंह ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो दिल्ली के किसानों को उनका हक दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
बहनों के लिए 2500 रुपये की सम्मान राशि
महिलाओं के मुद्दे पर भी शिवराज सिंह ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया. उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार बनते ही दिल्ली की माताओं और बहनों के खाते में हर महीने 2500 रुपये की सम्मान राशि डाली जाएगी. शिवराज ने कहा कि जब मध्यप्रदेश में हमारी सरकार लाडली बहना योजना चला सकती है, तो दिल्ली में भी यह मुमकिन है.
दिल्ली का विकास नहीं, विनाश किया
शिवराज सिंह ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली के विकास को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यमुना को साफ करने का वादा करने वाली आप सरकार ने उसे और प्रदूषित कर दिया है. आज दिल्ली की यमुना आचमन तो दूर, स्नान के लायक भी नहीं बची. इसके विपरीत उन्होंने प्रयागराज के कुंभ का उदाहरण देते हुए दावा किया कि भाजपा सरकारों ने नदियों की स्वच्छता और धार्मिक महत्व को बनाए रखने के लिए ईमानदारी से काम किया है.
जनता से भाजपा को चुनने की अपील
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनता के हित में काम करती है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए व्यापक योजनाएं शुरू करने का वादा किया गया.
शिक्षा और रोजगार पर जोर
शिवराज सिंह ने भाजपा के एजेंडे में शिक्षा और रोजगार को प्रमुखता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर सरकारी संस्थान में पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त कर दी जाएगी और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
केजरीवाल सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप
शिवराज सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने वादे तो बहुत किए, लेकिन उन पर खरा नहीं उतरी. मोहल्ला क्लीनिक, यमुना की सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में किए गए दावों को उन्होंने झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब केजरीवाल के झूठे वादों में नहीं आएंगे.
ये भी पढ़िए- इस वर्ग का शक्ति संतुलन तय करेगा दिल्ली चुनाव की दिशा,सत्ता की कुंजी है ये 12 सीटें?