Delhi Election 2025: केजरीवाल जैसा झूठा इंसान नहीं देखा, शाह बोले- कुंभ में डुबकी लगाओ, ताकि पाप कट सकें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2616560

Delhi Election 2025: केजरीवाल जैसा झूठा इंसान नहीं देखा, शाह बोले- कुंभ में डुबकी लगाओ, ताकि पाप कट सकें

Delhi Assembly Election 2025: अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर घोटाले करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों, मंदिरों और गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा. शाह का आरोप है कि केजरीवाल ने हजारों करोड़ का घोटाला किया, हर चुनाव में झूठे वादे किए हैं, जबकि भाजपा कोरे वादे नहीं करती.

Delhi Election 2025: केजरीवाल जैसा झूठा इंसान नहीं देखा, शाह बोले- कुंभ में डुबकी लगाओ, ताकि पाप कट सकें

Delhi Assembly Election 2025: गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली में पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी किया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. शाह ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में केजरीवाल जैसा झूठा इंसान नहीं देखा. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल को कुंभ में डुबकी लगानी चाहिए, ताकि उनके झूठ बोलने के पाप कट सकें. 

शाह ने लगाया AAP सरकार पर आरोप
अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर घोटाले करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों, मंदिरों और गुरुद्वारों को भी नहीं बख्शा. शाह का आरोप है कि केजरीवाल ने हजारों करोड़ का घोटाला किया, हर चुनाव में झूठे वादे किए हैं, जबकि भाजपा कोरे वादे नहीं करती.

1.8 लाख लोगों के सुझाव से बना भाजपा का संकल्प पत्र 
भाजपा ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए 1.8 लाख लोगों से सुझाव लिए हैं. अमित शाह ने बताया कि भाजपा चुनाव को बहुत गंभीरता से लेती है. उन्होंने कहा कि एक लाख आठ हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं और 62 प्रकार के समूहों की बैठक की गई. यह संकल्प पत्र दिल्ली के बजट और जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

केजरीवाल ने शीश महल बनाया 
अमित शाह ने केजरीवाल की सरकार पर वादे न निभाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि वह और उनके मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन वे 10 साल से एक बंगले में रह रहे हैं. शाह ने कहा कि केजरीवाल ने 51 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चार बंगले मिलाकर एक शीशमहल बना लिया है. इसमें करोड़ों के पर्दे, लाखों का सोफा और एलईडी शामिल हैं.

मोहल्ला क्लिनिक का सच
शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मोहल्ला क्लिनिक बनाकर लोगों को ठगने का काम किया है. उन्होंने सवाल उठाया कि मोहल्ला क्लिनिक में ऑपरेशन और एक्स-रे कैसे हो सकते हैं. शाह ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर आप अस्पतालों के वादे से मुकर गए हैं और बिस्तरों की संख्या दोगुना करने का वादा भी पूरा नहीं किया. 

ये भी पढ़ें: Delhi BJP Third Manifesto: बीजेपी का तीसरा घोषणा पत्र जारी, 10 लाख का बीमा समेत मिलेगी ये सुविधाएं

केजरीाल पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्री हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दूसरे राज्यों पर आरोप लगाते हैं, जबकि खुद प्रदूषण दूर नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप ने करप्शन मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन उनके मंत्री करप्शन में जेल गए हैं. शाह ने कहा कि बेल मिलने पर इसे क्लीन चिट कहना गलत है. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कभी भी करप्शन का स्तर इतना ऊंचा नहीं हुआ, जितना केजरीवाल के शासन में हुआ है. उन्होंने शराब नीति, राशन वितरण और अन्य घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल ने फर्जी मेडिकल टेस्ट कराकर मोहल्ला क्लिनिक को घोटाले का माध्यम बनाया. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के पास कूड़ा उठाने का पैसा भी नहीं बचा है.

AAP की योजनाएं नहीं होंगी बंद 
साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा की संस्कृति वादे करना और उन्हें पूरा करना है, जबकि AAP पर आरोप लगाया गया है कि वे केवल चुनावी वादे करते हैं. उनका कहना है कि भाजपा सरकार बनने पर AAP की योजनाएं बंद नहीं होंगी. 

केंद्र सरकार की उपलब्धियां
- अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 साल में दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रेलवे, 21 हजार करोड़ एयरपोर्ट और 41 हजार करोड़ सड़कों पर खर्च किए हैं. शाह ने कहा कि अगर केंद्र सरकार काम नहीं करती, तो दिल्ली आज रहने लायक नहीं होती.  

- हाल ही में भाजपा सरकार ने कई योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को सहायता प्रदान की है. 73 लाख लाभार्थियों को अन्न योजना का लाभ मिला है, जबकि ढाई लाख रेहड़ी-पटरी वालों को लोन दिया गया है. इसके अलावा, 488 दुकानों पर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं. ये कदम सरकार की ओर से जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.   

- श्रम योगी मानव धन योजना के तहत 11 हजार नए सब्सक्राइबर बने हैं. यह योजना श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. इसके माध्यम से श्रमिकों को उनके अधिकारों और लाभों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.  

ये भी पढ़ें: Delhi News: कपिल मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बीमारी पर कसा तंज, कहा-कांग्रेस पार्टी ही बीमार है

 

- जन-धन योजना के अंतर्गत 65 लाख नए खाते खोले गए हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिल रहा है. साथ ही, 17 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ भी मिला है. यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. 

- उजाला योजना के तहत एक करोड़ 30 लाख बल्ब वितरित किए गए हैं, जो ऊर्जा की बचत और पर्यावरण की सुरक्षा में सहायक साबित हो रहे हैं. यह योजना सरकार की हरित ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.