Delhi Election 2025: स्वाति मालीवाल ने AAP पर किया हमला, कहा- भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी है पार्टी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2639095

Delhi Election 2025: स्वाति मालीवाल ने AAP पर किया हमला, कहा- भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी है पार्टी

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP जीत गई है. वहीं पीएम मोदी ने  पहली कैबिनेट बैठक में शराब नीति घोटाले की कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया. इस फैसले का  राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने समर्थन किया है. 

Delhi Election 2025: स्वाति मालीवाल ने AAP पर किया हमला, कहा- भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी है पार्टी

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी BJP की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में शराब नीति घोटाले की कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया. इस फैसले का राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने समर्थन किया है. स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री के इस कदम का स्वागत किया और AAP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावे के साथ आई थी, लेकिन आज तक लोकपाल बिल तक नहीं लाया गया. स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि AAP पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है और जनता के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा.

स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि PM नरेंद्र मोदी का फैसला सही है, क्योंकि उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. मालीवाल ने यह भी जोड़ा कि AAP पार्टी इस रिपोर्ट को पेश नहीं कर रही है और यह भी दर्शाता है कि पार्टी भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी हुई है. इसके अलावा, दिल्ली के कालकाजी सीट से जीतने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर स्वाति मालीवाल ने तीखा हमला किया. आतिशी ने अपनी छोटी सी जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया था. 

ये भी पढ़ें- 'सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं' – स्वाति मालीवाल ने AAP को घेरा

स्वाति मालीवाल ने इस पर कहा कि जब AAP पार्टी के बड़े नेता हार चुके हैं तो आतिशी का इस प्रकार का जश्न मनाना अहंकार की पराकाष्ठा है. मालीवाल ने आगे कहा कि यह दिखाता है कि आतिशी के पास शर्म का नाम तक नहीं है, जबकि पार्टी पूरी तरह से हार चुकी है. स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पुराने बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी इस जन्म में दिल्ली नहीं जीत सकते. मालीवाल ने कहा कि यह केजरीवाल का अहंकार था, जो अब उनकी हार के साथ समाप्त हो गया है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की, जबकि पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज AAP को करारी हार का सामना करना पड़ा.

Trending news