दिल्ली एनसीआर में ठंड का मौसम अब धीरे-धीरे समाप्त होता नजर आ रही है. 15 फरवरी के बाद ठंड के पूरी तरह से समाप्त होने की संभावना जताई जा रही है.तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण लोग अब रात में भी गर्मी का अनुभव कर रहे हैं.
गर्मी की दस्तक अब दिल्ली एनसीआर में सुनाई देने लगी है. लोग अब दिन के समय बिना स्वेटर और जैकेट के सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जो लोग स्वेटर और जैकेट पहन रहे हैं, उन्हें भी गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में कल का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
आज तेज ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. तेज हवाएं मौसम को और भी चुनौतीपूर्ण बना सकती हैं
वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगीय धूप की तीव्रता भी बढ़ेगी, जिससे गर्मी का अनुभव और अधिक होगा. कहा जा सकता है कि दिल्ली एनसीआर के निवासियों को जल्द ही ठंड से राहत मिलेगी और गर्मी का मौसम दस्तक देने वाला है.