Delhi Election 2025: पहले मंदिर में पूजा फिर गुरुद्वारे से रैली... कालकाजी से कल नामांकन दाखिल करेंगी CM आतिशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2598443

Delhi Election 2025: पहले मंदिर में पूजा फिर गुरुद्वारे से रैली... कालकाजी से कल नामांकन दाखिल करेंगी CM आतिशी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाली है और साथ ही रैली भी आयोजित की जाएगी. सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

Delhi Election 2025: पहले मंदिर में पूजा फिर गुरुद्वारे से रैली... कालकाजी से कल नामांकन दाखिल करेंगी CM आतिशी

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाली है और साथ ही रैली भी आयोजित की जाएगी. सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगी. आप उम्मीदवार सीएम आतिशी कालकाजी मंदिर में प्रार्थना करूंगी और फिर उनकी नामांकन रैली गिरी नगर स्थित गुरुद्वारे से शुरू होगी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि वह सुबह सबसे पहले कालका मांदिर जाकर मां का आशीर्वाद लेंगी. इसके बाद गिरिनगर गुरुद्वारे से उनके नामांकन रैली की शुरुआत होगी. इस रैली में उनके समर्थक भी शामिल होंगे, जो चुनावी माहौल को और भी गर्माएंगे. आतिशी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर फर्जी वोटिंग के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतने की आदत हो गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में भी इसी तरह के फर्जीवाड़े किए हैं. दिल्ली में भाजपा के इस फर्जीवाड़े को पकड़ लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: Delhi BJP Candidate list: नाराज मोहन सिंह बिष्ट को मिला टिकट, दिल्ली बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

 

आतिशी ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा में 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार नए वोटर बनने के एप्लीकेशन आए हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एक लाख वोटर वाली विधानसभा में इतने लोग अचानक शिफ्ट हो गए हैं? यह सवाल लोकतंत्र की प्रक्रिया पर भी गंभीरता से विचार करने का अवसर देता है. 

आतिशी ने कहा कि तीन हफ्ते में साढ़े पांच हजार वोट कटने के एप्लीकेशन आए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या इतनी संख्या में लोगों की मौत हो गई या वे अचानक शिफ्ट हो गए? अगर वोटिंग में इस तरह की गड़बड़ी की जा रही है, तो यह लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने जैसा है.  उन्होंने भाजपा से कहा कि अगर उनके विधायकों ने गलत काम किया है, तो उन पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने प्रवेश वर्मा का नाम लेते हुए कहा कि वह खुलेआम 1100-1100 रुपए बांट रहे हैं और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस से सवाल किया कि ऐसे मामलों में कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.

Trending news