Delhi Election 2025: सुरक्षित माहौल चाहिए या फिर झूठी गारंटियों में उलझे रहना चाहते हैं, दिल्लीवासियों से PM का सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2622275

Delhi Election 2025: सुरक्षित माहौल चाहिए या फिर झूठी गारंटियों में उलझे रहना चाहते हैं, दिल्लीवासियों से PM का सवाल

PM Narendra Modi Speech: दिल्ली का यह क्षेत्र यमुना किनारे बसा है. बाबा श्याम गिरी भी यहां विराजते हैं. जनसभा का ये दृश्य दिल्ली का मूड बता रहा है. ये दिल्ली के जनादेश के दर्शन करा रहा है. दिल्ली कह रही है कि आप 'दा' के फर्जी वादे नहीं चलेंगे. आप 'दा' की लूट और झूठ नहीं चलेगा. दिल्ली एक ऐसी सरकार चाहती है जो गरीबों के लिए घर बनाए. हर घर जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलवाए.

 

Delhi Election 2025: सुरक्षित माहौल चाहिए या फिर झूठी गारंटियों में उलझे रहना चाहते हैं, दिल्लीवासियों से PM का सवाल

PM Narendra Modi Public Meeting in Ghonda Kartarpur : दिल्ली के विधानसभा चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को करतार नगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार प्रहार किया और दिल्ली के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की योजनाओं को जनता के सामने रखा. दिल्ली में बदलाव की लहर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि अब दिल्ली में बदलाव की लहर चल रही है. उन्होंने कहा ति दिल्ली की गलियों से एक ही आवाज आ रही है, अब बदलाव तय है!' दिल्ली के लोग अब झूठे वादों और लापरवाह सरकार से मुक्ति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस विकास की जरूरत थी, वह पिछले एक दशक में नहीं हुआ. दिल्ली का दिल यमुना किनारे बसता है, लेकिन क्या इस महानगर की आत्मा को संवारने का कोई प्रयास किया गया? लोग आज भी साफ पानी और मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस समारोह में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी 10 प्रत्याशी शामिल हुए.

'AAP-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे' 
प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी की कार्यशैली पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आपदा सरकार ने दिल्ली के विकास को पीछे धकेल दिया है. 'AAP-दा ने दिल्लीवालों को सिर्फ सपने दिखाए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. अब जनता कह रही है- 'AAP-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे!' उन्होंने दिल्ली में जल संकट का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार पर झूठे आरोप लगाए हैं. हरियाणा का पानी दिल्ली के लोग पीते हैं, न्यायपालिका के सम्मानित जज पीते हैं, प्रधानमंत्री भी पिछले 11 साल से यही पानी पी रहे हैं. अगर पानी में जहर होता, तो क्या ये सब सुरक्षित रहते?. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह सिर्फ हरियाणा का नहीं, बल्कि पूरे भारत का अपमान है. हमारा देश वह है, जहां किसी को पानी पिलाना पुण्य माना जाता है, लेकिन आपदा सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए झूठे आरोप लगाए.

AAP-दा जाएगी, नई सुबह आएगी: पीएम
5 फरवरी को होगी नई सुबह' दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली बदलाव की ओर पहला कदम बढ़ाएगी. दिल्ली कह रही है- AAP-दा जाएगी, नई सुबह आएगी!. उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास और पारदर्शिता को वोट दें. दिल्ली की दुर्दशा और BJP का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि बीते 11 सालों में यहां कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली के लोग आज भी साफ पानी, अच्छी सड़कों और मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. लेकिन अब इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है. उन्होंने यह वादा किया कि यदि दिल्ली में BJP की सरकार आती है, तो संकल्प पत्र में किए गए सभी वादे तय समय में पूरे किए जाएंगे.

ये भी पढ़िए-  कांग्रेस की बड़ी घोषणा, फ्री दवाइयों समेत मिलेगा 25 लाख तक का हेल्थ कवरेज 

दिल्ली अब एक जिम्मेदार सरकार चाहती है : पीएम
साथ ही कहा कि दिल्ली को चाहिए एक जिम्मेदार सरकार' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली अब एक जिम्मेदार सरकार चाहती है. दिल्ली को ऐसी सरकार चाहिए जो गरीबों के लिए घर बनाए, हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए. हमारी सरकार ने पूरे देश में विकास की एक नई लहर पैदा की है और अब दिल्ली को भी इसका हिस्सा बनाना है. गठबंधन की राजनीति से सावधान रहिए' उन्होंने जनता को आगाह किया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अंदरखाने गठबंधन कर रही हैं. AAP-दा और कांग्रेस पर्दे के पीछे एक-दूसरे के साथ मिलकर सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता अब इस राजनीति को समझ चुकी है. अगर ऐसा हुआ, तो दिल्ली पर डबल आपदा आ जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर जनता का आभार व्यक्त किया. आपका यह उत्साह दिल्ली का भविष्य तय करने वाला है. वर्किंग डे होने के बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना यह दिखाता है कि दिल्ली बदलाव चाहती है.

आपदा वालों की लुटिया यमुना में डूबेगी: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में केवल वादे किए हैं, लेकिन हकीकत में दिल्ली की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. उन्होंने शराब नीति घोटाले, शिक्षा घोटाले और जल संकट को लेकर AAP सरकार पर हमला बोला. मोदी ने अपने अंदाज में कहा कि दिल्ली की जनता ने तीन बार इनको मौका दिया, लेकिन तीनों बार इन्होंने जनता को धोखा दिया. अब जनता इन्हें हटाने का मन बना चुकी है. 5 फरवरी को आपदा जाएगी और भाजपा आएगी.

महाकुंभ हादसे पर पीएम ने जताई संवेदना
महाकुंभ हादसे पर संवेदना प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के अंत में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुए हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में हमने कुछ पुण्यात्माओं को खो दिया है. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने यह भी बताया कि वह उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति को सामान्य करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

'दिल्ली को बनाना है मॉडल शहर' 
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण का समापन यह कहते हुए किया कि दिल्ली को भी एक आधुनिक और विश्वस्तरीय शहर बनाना है. दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाना है. हमें बीते वर्षों की गलतियों को सुधारना है और आने वाले 20-25 सालों की योजना बनानी है. मोदी को सेवा करने का मौका दीजिए, मैं आपके परिवार का सदस्य बनकर आपकी हर समस्या का समाधान निकालूंगा. दिल्ली की राजनीति में इस रैली के बाद नए समीकरण बनने की संभावना है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली 5 फरवरी को एक नई दिशा में कदम बढ़ाएगी.