हरियाणा पंचायत चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.जिला परिषद के बाद अब पंचायत समिति के परिणाम आने शुरू हो गए. आइए आपको बताते हैं कि जिस ब्लॉक में से कौन विजेता हुआ.
Trending Photos
Haryana Panchayat Electon Result 2022: हरियाणा पंचायत चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.जिला परिषद के बाद अब पंचायत समिति के परिणाम आने शुरू हो गए. आइए आपको बताते हैं कि जिस ब्लॉक में से कौन विजेता हुआ.
Sonipat Block Samiti Election Result
ब्लॉक समिति सोनीपत में 24 वार्ड शामिल हैं. इसके तहत वार्ड-1 से जितेंद्र, वार्ड-2 से राजबाला, वार्ड-3 से सोमबीर, वार्ड-4 से पूनम देवी, वार्ड-5 से सुखबीर सिंह, वार्ड-6 से पिंकी, वार्ड-7 से राजकुमार, वार्ड-8 से निर्मला, वार्ड-9 नवीन, वार्ड-10 से धर्मेंद्र, वार्ड-11 से रीता, वार्ड-12 से विकास शर्मा, वार्ड-13 से ज्योति, वार्ड-14 से जगपाल सिंह, वार्ड-15 से सुदेश, वार्ड-16 से रेणु देवी, वार्ड-17 से प्रदीप, वार्ड-18 से सचिन कुमार, वार्ड-19 से लीलावती (निर्विरोध), वार्ड-20 से सुनील, वार्ड-21 से अनीता, वार्ड-22 से मंजू तथा वार्ड-23 से जोगिंद्र और वार्ड-24 से सुनीता देवी ने जीत दर्ज की, जिन्हें निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अमित कुमार ने जीत के प्रमाणपत्र भेंट किए.
Mundlana Block Samiti Election Result
मुंडलाना खंड के निर्वाचन अधिकारी एवं जीएम रोडवेज राहुल जैन ने मुंडलाना ब्लॉक समिति के विजेताओं को जीत के प्रमाण पत्र प्रदान किए. उन्होंने ब्लॉक समिति मुंडलाना के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड -1 से बिजेंद्र, वार्ड-2 से शालू, वार्ड-3 से संदीप कुमार, वार्ड-4 से नवीन कुमार, वार्ड-5 से कविता रानी, वार्ड-6 से कपूर सिंह, वार्ड-7 से ज्योति, वाड-8 से पवन, वार्ड-9 से मीणा, वार्ड-10 से कृष्ण, वार्ड-11 से मुकेश, वार्ड-12 से सुशीला, वार्ड-13 से रामबिलाश, वार्ड-14 से मंजू, वार्ड-15 से बिजेंद्र, वार्ड-16 से रिंकी, वार्ड-17 से नरेंद्र सिंह, वार्ड-18 से महिपाल, वार्ड-19 से रोजी, वार्ड-20 से सीमा, वार्ड- 21 से राजेंद्र सिंह और वार्ड-22 से जितेंद्र कुमार ने जीत हासिल की.
Gohana Block Samiti Election Result
गोहाना खंड के निर्वाचन अधिकारी एवं आशीष कुमार ने गोहाना ब्लॉक समिति के विजेताओं को जीत के प्रमाण पत्र प्रदान किए. उन्होंने ब्लॉक समिति गोहाना के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड -1 से बिरेन्द्र, वार्ड -2 से पूजा देवी, वार्ड -3 से अमित, वार्ड -4 से मुकेश कुमार, वार्ड -5 से सरोज बाला, वार्ड -6 से अमित कुमार, वार्ड -7 से हेमलता, वार्ड -8 से मोहन, वार्ड -9 से सीमा, वार्ड -10 से बलवान सिंह, वार्ड -11 से कविता, वार्ड -12 से सपना, वार्ड -13 से अमरजीत माथुर, वार्ड -14 रजनी, वार्ड -15 से जितेन्द्र कुमार, वार्ड -16 से सुमित, वार्ड -17 से गौरव, वार्ड -18 से मोनिका, वार्ड -19 से सुमित कुमार, वार्ड -20 से सुमन देवी, वार्ड -21 से अजमेर, वार्ड -22 से कविता देवी, वार्ड -24 प्रदीप कुमार ने जीत हासिल की. इसके अलावा वार्ड -23 से उम्मीदवार को पहले ही सर्वसम्मति से चुन लिया गया था.
Ganaur Block Samiti Election Result
गन्नौर खण्ड के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सुरेन्द्र दून ने बताया कि गन्नौर खण्ड में पंचायत समिति के 29 वार्डों में से वार्ड -1 से सुरेन्द्र, वार्ड -2 से शकुंतला, वार्ड -3 से विरेन्द्र सिंह, वार्ड -4 से सुमन देवी, वार्ड -5 से मीनू, वार्ड -6 से पूजा रानी, वार्ड -7 से जगमेन्द्र ङ्क्षसह, वार्ड -8 से सुदेश, वार्ड -9 से सुनील कुमार, वार्ड -10 से रिंकू देवी, वार्ड -11 से राजेश कुमार, वार्ड -12 से रविना, वार्ड -13 से सोनू, वार्ड -14 से प्रदीप कुमार, वार्ड -15 से मंजू रानी, वार्ड -16 से प्रवीन, वार्ड -17 से ऊषा रानी, वार्ड -18 से अंजलि, वार्ड -19 से नीरज, वार्ड -20 से रामनिवास, वार्ड -21 से कृष्णा, वार्ड -22 से जितेन्द्र, वार्ड -23 से प्रवीन रानी, वार्ड -24 से सीमा, वार्ड -25 से अरूण, वार्ड -26 से राजबाला, वार्ड -27 से अनिल, वार्ड -28 से अजय कुमार तथा वार्ड -29 से केएम प्रीति त्यागी ने जीत दर्ज की. एसडीएम सुरेन्द्र दून से सभी विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किए.
Murthal Block Samiti Election Result
मुरथल ब्लॉक के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीआरओ हरिओम अत्री ने मुरथल ब्लॉक समिति के विजेताओं को जीत के प्रमाण पत्र प्रदान किए. उन्होंने ब्लॉक समिति गोहाना के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड -1 से चन्द्रपाल, वार्ड -2 से पूनम कुमारी, वार्ड -3 से गोपाल, वार्ड -4 से मुकेश, वार्ड -5 से अमित, वार्ड -6 से सुरेशपाल, वार्ड -7 से राखी, वार्ड -8 से विरेन्द्र कुमार, वार्ड -9 से पारूल देवी, वार्ड -10 से विकास कुमार, वार्ड -11 से कीर्ति, वार्ड -12 से विनोद कुमार, वार्ड -13 से अंजू शर्मा, वार्ड -14 से राजेन्द्र सिंह, वार्ड -15 से आशा रानी, वार्ड -16 से पूनम, वार्ड -17 से सतीश कुमार, वार्ड -18 से मंजीत, वार्ड -19 से सुरेन्द्र कुमार, वार्ड -20 से हवा सिंह, वार्ड -21 से नीलम, वार्ड -22 से प्रवीण देवी, वार्ड -23 से प्रियवर्त, वार्ड -24 से स्वातिका आर्य तथा वार्ड -25 से विशाल ने जीत दर्ज की.
Kharkhoda Block Samiti Election Result
खरखौदा ब्लॉक की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति मित्तल ने ब्लॉक समिति में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए बताया कि वार्ड -1 से राजेश, वार्ड -2 से अमित कुमार, वार्ड -3 से कविता, वार्ड -4 से अनीता, वार्ड -5 से वेद प्रकाश, वार्ड -6 से सरला कुमारी, वार्ड -7 से रवि, वार्ड -8 से रीना, वार्ड -9 से कृष्ण, वार्ड -10 से अंजलि, वार्ड -11 से चांद ङ्क्षसह, वार्ड -12 से पूनम, वार्ड -13 से राजेश, वार्ड -14 से सविता, वार्ड -15 से प्रदीप, वार्ड -16 से राहुल, वार्ड -17 से कौशल्या दवी, वार्ड -18 से रेखा, वार्ड -19 से राजबीर सिंह, वार्ड -20 से सुमन, वार्ड -21 से नवीन कुमार, वार्ड -22 से पायल, वार्ड -23 से सतेन्द्र, वार्ड -24 से कोमल, वार्ड -25 से योगेश, वार्ड -26 से मधु, वार्ड -27 से ओम प्रकाश तथा वार्ड -28 से नीरज कुमारी ने जीत हासिल की.
kathura Block Samiti Election Result
कथूरा ब्लॉक के निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार गोहाना अजय कुमार ने बताया कि कथूरा ब्लॉक समिति में वार्ड -1 से हरजीत, वार्ड -2 से संदीप कुमार, वार्ड -3 से अन्नू, वार्ड -4 से सुरेश, वार्ड -5 से इंदु बाला, वार्ड -6 से रामकुमार, वार्ड -7 से शेल्ली, वार्ड -8 से पिंकी, वार्ड -9 से संदीप, वार्ड -10 से रितु, वार्ड -11 से अनिल कुमार, वार्ड -12 से वजीर ङ्क्षसह, वार्ड -13 से साक्षी, वार्ड -14 से प्रवीण तथा वार्ड -15 से सुनीता ने जीत दर्ज की.
Rai Block Samiti Election Result
राई ब्लॉक की रिटर्निंग अधिकारी एमडी शुगर मिल अनुपमा मलिक ने बताया कि राई ब्लॉक समिति में वार्ड -1 से नवीन कुमार, वार्ड -2 से आशीष, वार्ड -3 से रीना देवी, वार्ड -4 से रविन्द्र, वार्ड -5 से ममता, वार्ड -6 से कृष्ण कुमार, वार्ड -7 से अनीता, वार्ड -8 से विनोद, वार्ड -9 से स्नेहलता, वार्ड -10 से जिंदो देवी, वार्ड -11 से परमजीत, वार्ड -12 से पूजा रानी, वार्ड -13 से नरेश कुमार, वार्ड -14 से सीमा, वार्ड -15 से कृष्ण कुमार, वार्ड -16 से प्रियंका, वार्ड -17 से बिजेन्द्र कुमार, वार्ड -18 से जगदीश, वार्ड -19 से कमलेश, वार्ड -20 से लोकेश शर्मा, वार्ड -21 से मंजू, वार्ड -22 से दीपक, वार्ड -23 से अन्नू सोनी, वार्ड -24 से ऊषा, वार्ड -25 से नवीन कुमार तथा वार्ड -26 से राजा राम ने जीत दर्ज की. सभी जीत प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को एमडी शुगर मिल ने प्रमाण पत्र वितरित किए.