Haryana Nikay Chunav: 28 को थम जाएगा चुनाव प्रचार, फिर 2 मार्च को मानेसर की वोट देकर दिलाएगी जीत: विजय सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2663793

Haryana Nikay Chunav: 28 को थम जाएगा चुनाव प्रचार, फिर 2 मार्च को मानेसर की वोट देकर दिलाएगी जीत: विजय सिंह

मानेसर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में है. 28 तारीख को चुनाव का प्रचार थम जाएगा और 2 तारीख को मतदान का दिन है. ऐसे में तमाम प्रत्याशी अब जोर-शोर के साथ चुनाव मैदान में उतर गए हैं.

Haryana Nikay Chunav: 28 को थम जाएगा चुनाव प्रचार, फिर 2 मार्च को मानेसर की वोट देकर दिलाएगी जीत: विजय सिंह

Haryana Nikay Chunav 2025: मानेसर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में है. 28 तारीख को चुनाव का प्रचार थम जाएगा और 2 तारीख को मतदान का दिन है. ऐसे में तमाम प्रत्याशी अब जोर-शोर के साथ चुनाव मैदान में उतर गए हैं. वहीं मानेसर से निर्दलीय मेयर प्रत्याशी विजय सिंह नंबरदार ने गुरुवार को मानेसर के विभिन्न क्षेत्रों पर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान विजय सिंह नंबरदार ने मानेसर के गांव, गढ़ी हरसरू में डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील की, जहां क्षेत्र वासियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ मेयर प्रत्याशी विजय सिंह नंबरदार का स्वागत किया गया. उनके समर्थन का ऐलान किया.

वहीं मानेसर से मेयर प्रत्याशी विजय सिंह नंबरदार ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमें अच्छा समर्थन मिला और तमाम ग्रामीणों ने पंचायत ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है, जो कि 2 तारीख को जीत की ओर आगे बढ़ेगा. प्रत्याशी विजय सिंह ने कहा कि मैं एक शिक्षा विद हूं. लंबे समय से शिक्षा के माध्यम से लोगों के बीच था और अब शिक्षा से विकास की ओर बढ़ रहे हैं. हमारे क्षेत्र के तमाम मुद्दों के समाधान और क्षेत्र के विकास के लिए आगे बढ़ाना है. अपने मानेसर क्षेत्र के लोगों को यहां के औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिले यह प्रयास रहेगा और लोगों का यह समर्थन मानेसर के विकास को मजबूती देगा. 

ये भी पढ़ें: Haryana: सिरसा में सांड पर सेतिया ने गोपाल कांडा पर साधा निशाना, दे डाली ये चुनौती

गुरूग्राम में लोगों को विश्वाश दिलाते हुए कहा कि इस बार जरूरत है कि एक ऐसे व्यक्ति को चुनने कि जो लोगों के लिए इलाके का विकास करवा सके. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का अनुभव है. इसलिए मैं वादा करता हूं कि यदि लोगों ने एक मौका दिया तो इस इलाके कि तस्वीर बदल दूंगा. 

Input: Devender Bhardwaj