Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2663731
photoDetails0hindi

Haryana Weather: इस दिन तक होगी बारिश और फिर बढ़ेगी ठंड, जानें हरियाणा में अगले 7 दिन के मौसम का हाल

Haryana Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में हल्की बारिश ने जहां लगातार बढ़ रहे तापमान में से थोड़ी राहत दी है तो दूसरी तरफ 2 मार्च तक मौसम के परिवर्तनशील रहने के ही आसार है. आइए जानते हैं कि हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. 

Weather Forecast

1/5
Weather Forecast

Weather Forecast: इस अवधि में हरियाणा में अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इस प्रकार, दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल सकता है. 

Haryana Rainfall

2/5
Haryana Rainfall

Haryana Rainfall: मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को हुई हल्की बारिश के बाद कुछ जगहों पर पाला पड़ने की भी आशंका है, जिससे किसानों को अपनी फसलों का विशेष ध्यान रखना होगा.   

IMD Weather Prediction

3/5
IMD Weather Prediction

IMD Weather Prediction: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन खीचड़ का कहना है पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से तीन मार्च तक गरज चमक के साथ हल्की बारिशों का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहेगा.  

 

Rain Alert

4/5
Rain Alert

Rain Alert: मौसम विभाग ने बताया है कि 28 फरवरी से 6 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस बारिश का प्रभाव फसलों पर भी पड़ सकता है, जिससे किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए तैयार रहना होगा. 

 

Weather Update

5/5
Weather Update

Weather Update: 28 फरवरी से 6 मार्च के बीच हरियाणा का मौसम कई बदलावों के साथ आएगा. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव और बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे स्थानीय जीवन पर प्रभाव पड़ेगा.