Haryana News: अपराधी जिला छोड़ दे या अपराध, वरना... पाताल में छिपने की नहीं मिलेगी जगह- SP
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2046701

Haryana News: अपराधी जिला छोड़ दे या अपराध, वरना... पाताल में छिपने की नहीं मिलेगी जगह- SP

Haryana News: जिला पुलिस ने अपराधियों की एक बड़ी सूची तैयार कर रखी है. जल्द ही उस सूची पर पुलिस कार्यवाही करने जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में नशे को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से सख्त है और इसके लिए न सिर्फ युवाओं को जागरूक किया जा रहा है बल्कि पुलिस उन अपराधियों की सम्पित को अटैच व कुर्क करने की तैयारी कर रही है जो नशा तस्कर है और किसी बड़े अपराध में संलिप्त होकर उन्होंने अपनी सम्पति खड़ी की है.

Haryana News: अपराधी जिला छोड़ दे या अपराध, वरना... पाताल में छिपने की नहीं मिलेगी जगह- SP

Haryana News: झज्जर जिले में अपराध जगत से जुड़े लोगों को एसपी डा. अर्पित जैन ने सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने सख्त लहजे में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कहा है कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दे या झज्जर जिला. यदि ऐसा नहीं हुआ तो अपराधियों को कहीं भी छिपने के लिए स्थान नहीं मिलेगा. पुलिस उन्हें पाताल से भी निकाल कर लाने का सामर्थ रखती है. एसपी डा.जैन अपने कार्यालय में पत्रकारवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने अपराधियों की एक बड़ी सूची तैयार कर रखी है. जल्द ही उस सूची पर पुलिस कार्यवाही करने जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में नशे को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से सख्त है और इसके लिए न सिर्फ युवाओं को जागरूक किया जा रहा है बल्कि पुलिस उन अपराधियों की सम्पित को अटैच व कुर्क करने की तैयारी कर रही है जो नशा तस्कर है और किसी बड़े अपराध में संलिप्त होकर उन्होंने अपनी सम्पति खड़ी की है.

ये भी पढ़ेंः Karnal Crime: न प्रेम प्रसंग, न सुपारी, सोनू हत्याकांड में 6 गिरफ्तार, घर में घुसकर दिया था हत्या को अंजाम

उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों पर पुलिस का अब चाबुक चलने वाला है. इसलिए अच्छा यहीं है कि अपराधी या तो अपराध से तौबा कर ले या फिर झज्जर जिले को छोड़ दे. उन्होंने युवा वर्ग से भी अपील की है कि वह अपराध जगत से जुड़े लोगों को कतई फॉलो न करे. कारण कि यह रास्ता अंधकार की तरफ जाता है. इस मौके पर मानवता की मिसाल पेश करते हुए एसपी ने जिला पुलिस को निर्देश दिए कि वह मानवता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए.

उन्होंने कहा कि सर्दी अधिक है और ऐसे में सर्दी में रात्रि के समय उन्हें यदि कोई असहाय या गरीब सर्दी से ठिठुरता दिखाई देता है तो या तो उसे वह रैन बसेरे तक पहुंचाए और ऐसा न हो सके तो उसके सर्दी से बचाव का उपाय कराए.

(इनपुटः सुमित कुमार)

Trending news