Haryana News: यमुनानगर सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा, तेज हवा से गिरी टाइलें, महिला घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2634574

Haryana News: यमुनानगर सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा, तेज हवा से गिरी टाइलें, महिला घायल

Yamunanagar News: हरियाणा के यमुनानगर  में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां तेज हवा के कारण बिल्डिंग की दीवार पर  लगी टाइलों का झुंड गिर गया. इतना ही नहीं यहां खड़ी  3 मोटरसाइकिलों को भी नुकसान हुआ है.

Haryana News: यमुनानगर सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा, तेज हवा से गिरी टाइलें, महिला घायल

Haryana News: यमुनानगर के सिविल अस्पताल में आज एक बड़ा हादसा हुआ, जब तेज हवा के कारण बिल्डिंग नंबर एक की दीवार पर लगी टाइलों का झुंड उखड़कर एक महिला मीनू के सिर पर गिर गया. इस हादसे में मीनू गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके सिर से खून बहने लगा. इसके साथ ही टाइलों के गिरने से वहां खड़ी 3 मोटरसाइकिलों को भी नुकसान हुआ, जिनकी टंकी और टॉप टूट गए.

क्या है मामला?
मीनू के पति, मांगे राम, जो जगाधरी के द्वारकापुरी के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के घुटने के इलाज के लिए सिविल अस्पताल आए थे. जैसे ही उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और इमरजेंसी की ओर बढ़े, अचानक बिल्डिंग की दीवार से टाइलें गिर गईं और उनकी पत्नी के सिर पर आ गिरीं. इस हादसे में मीनू घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया. इस दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिलों को भी नुकसान हुआ, जिससे वाहन मालिकों को आर्थिक क्षति हुई.

सूरज कुमार नामक एक युवक, जिसकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई . उन्होंने बताया कि वह अस्पताल में किसी काम से आया था. हादसे के वक्त वह अपनी मोटरसाइकिल से कुछ दूरी पर खड़ा था, जिससे वह और उसका परिवार बाल-बाल बच गए. सूरज ने कहा कि घायल महिला की हालत गंभीर थी और उसे तत्काल इलाज की जरूरत थी. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. उन्होंने PWD विभाग को मामले की जानकारी दी है और घायल महिला का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है. 

ये भी पढ़ें- USA से डिपोर्ट हुए करनाल के 7 लोग, अमेरिका जाने के लिए एक ने लिया था 40 लाख का कर्ज

PWD विभाग के अधिकारी करेंगे वीडियो
प्रशासन ने यह भी बताया कि अस्पताल की इमारत की स्थिति की तुरंत जांच कराई जाएगी और जरूरी मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों. PWD विभाग के अधिकारी जल्द ही अस्पताल का दौरा करेंगे. यह हादसा प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है. एक अस्पताल जो मरीजों के इलाज के लिए है अब खुद उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बन रहा है. यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में और बड़े हादसे हो सकते हैं. प्रशासन को इस गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और अस्पताल की जर्जर इमारतों की मरम्मत करवानी चाहिए, ताकि मरीजों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. 

Input- KULWANT SINGH