Haryana News: हरियाणा में व्यापारियों के 2500 करोड़ रुपये माफ, इन रोगियों को मिलेगी पेंशन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2613791

Haryana News: हरियाणा में व्यापारियों के 2500 करोड़ रुपये माफ, इन रोगियों को मिलेगी पेंशन

Nayab Singh Saini: गरुवार को हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग चंडीगढ़ में आयोजित की गई, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने कई अहम फैसले लिए. उन्होंने व्यापारियों से लेकर रोगियों और दिव्यांगो के लिए अहम निर्णय लिया.

Haryana News: हरियाणा में व्यापारियों के 2500 करोड़ रुपये माफ, इन रोगियों को मिलेगी पेंशन

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा सरकार ने व्यापारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना को मंजूरी दे दी है. यह फैसला गुरुवार को चंडीगढ़ में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी व्यापारी पर 10 लाख रुपये से कम का बकाया है, तो उनका ब्याज माफ कर दिया जाएगा. यहां तक की मूल राशि में से 1 लाख रुपये कम कर दिए जाएंगे. इसके बाद उन्हें केवल बकाया राशि का 40% ही भुगतान करना होगा.

वहीं, जिन व्यापारियों पर 10 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का बकाया है, उनके लिए भी ब्याज में छूट दी गई है. ऐसे व्यापारियों को बकाया राशि का 60% ही अदा करना होगा. इस योजना से करीब 2 लाख से अधिक व्यापारियों को फायदा होगा और अनुमानित रूप से व्यापारियों को लगभग 2500 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी. इसके अलावा, CM ने बताया कि कैबिनेट बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना पर भी चर्चा की गई है. इस योजना के लिए विधानसभा के आगामी बजट सत्र में बजट की मंजूरी दी जाएगी. सरकार इस योजना के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, कहा-रोजगार देकर रहेगी AAP

बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

हिमोफीलिया और थैलीसीमिया रोगियों के लिए पेंशन आयु सीमा हटाई गई – अब 18 वर्ष से अधिक आयु के रोगी भी इस पेंशन का लाभ उठा सकेंगे.

चुलकाना धाम के लिए पूजा स्थल बोर्ड – पानीपत स्थित चुलकाना धाम, जो खाटू श्याम जी का धाम है. यहां के लिए पूजा स्थल बोर्ड का गठन किया जाएगा. इसके विधेयक 2025 को भी मंजूरी दी गई है.

मर्ज हुए विभागों के कर्मचारियों के लिए पेंशन –  जिन कर्मचारियों के विभाग मर्ज हुए हैं. उनके लिए 6 से 20 हजार रुपये की पेंशन का प्रावधान किया गया है.

दिव्यांगजनों के लिए नई श्रेणियां – दिव्यांगजनों के लिए 11 नई श्रेणियां जोड़ी गईं, जिससे 32 हजार दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा.

प्रदूषण नियंत्रण के लिए एयर क्लीन DPR – हरियाणा में प्रदूषण कम करने के लिए एयर क्लीन DPR को मंजूरी दे दी गई है, जिसके तहत 3,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. 2030 तक राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना बनाई जा रही है. इस परियोजना के लिए वर्ल्ड बैंक से लोन लिया जाएगा