क्या हरियाणा में आई बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में दरार, क्यों अकेले निकाय चुनाव लड़ेगी BJP?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1200201

क्या हरियाणा में आई बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में दरार, क्यों अकेले निकाय चुनाव लड़ेगी BJP?

बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज हिसार में हुई. इसमें नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, रणबीर गंगवा, रामबिलास शर्मा समेत कई पार्टी नेताओं ने सुझाव दिए. काफी चर्चा के बाद बीजेपी चुनाव समिति ने बड़ा फैसला किया.

क्या हरियाणा में आई बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में दरार, क्यों अकेले निकाय चुनाव लड़ेगी BJP?

हिसार : बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज हिसार में हुई. इसमें नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, रणबीर गंगवा, रामबिलास शर्मा समेत कई पार्टी नेताओं ने सुझाव दिए. काफी चर्चा के बाद बीजेपी चुनाव समिति ने बड़ा फैसला किया. बीजेपी निकाय चुनाव में जेजेपी से गठबंधन नहीं करेगी. 

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि चुनाव समिति (election committee) ने निर्णय लिया है कि नगर परिषद में बीजेपी सिंबल (BJP Symbol) पर चुनाव लड़ेगी. नगर पालिका वार्डों के चुनाव जिला इकाई पर छोड़े गए हैं. जो सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें अनुमति दी जाएगी. चुनाव समिति की अगली बैठक (Election Committee Next Meeting) 1 जून को होगी.

 

इससे पहले केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने निकाय चुनाव में BJP-JJP के गठबंधन को लेकर कहा था कि बीजेपी को JJP के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. हालांकि लगे हाथ उन्होंने इसे अपनी व्यक्तिगत राय बता दिया था. 

WATCH LIVE TV