Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सांसद सुभाष बराला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 साल पूरे होने जश्न मनाया है. साथ ही उन्होंने बजट को लेकर काफी कुछ कहा.
Trending Photos
Haryana News: फतेहाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्षों की सफलता का जश्न मनाया. साथ ही इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से की थी. इसे लेकर सुभाष बराला ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप देशभर में लिंगानुपात में सुधार हुआ है. बराला ने बताया कि फतेहाबाद जिले में 1000 लड़कों के मुकाबले 925 लड़कियां हैं, जबकि प्रदेश स्तर पर यह आंकड़ा 1000 के मुकाबले 940 है. उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता में सरकारी तंत्र के साथ-साथ समाज और सामाजिक संगठनों की अहम भूमिका रही है.
सुभाष बराला ने कही ये बात
सुभाष बराला ने अपने संबोधन में नारी को भारतीय संस्कृति में पूजनीय बताया और कहा कि यह अभियान महिलाओं के प्रति समाज की सोच को बदलने में सफल रहा है. कार्यक्रम के बाद, उन्होंने एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका उद्देश्य जागरूकता फैलाना था. मीडिया से बात करते हुए सुभाष बराला ने संगठन चुनावों पर भी अपनी राय भी दी. उन्होंने इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताया, जिसमें पार्टी के चुनाव बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक हर 3 साल में होते हैं. यह प्रक्रिया पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- क्या आतिशी तोड़ पाएंगी महिला मुख्यमंत्री का मिथक? या जनता दोहराएगी पुराना इतिहास
समाज के लिए बनाई योजना
आगामी केंद्रीय बजट पर बात करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि पिछले 10 साल में बजट ने देश और प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई. इसके परिणामस्वरूप भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी बजट भी देश की आर्थिक प्रगति को और मजबूती प्रदान करेगा और यह सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी साबित होगा.
Input- Ajay Mehta