Gurugram News: नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल, रखी ये मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2018709

Gurugram News: नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल, रखी ये मांग

गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल  के डॉक्टरों ने अपनी चार मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ गए. यहां के डॉक्टर ने नारेबाजी के साथ-साथ काली पट्टी बांधकर किया विरोध. डॉक्टरों के इस विरोध के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. 

 

Gurugram News: नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल, रखी ये मांग

Gurugram News: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में अपनी मांगो को लेकर नागरिक अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए. डॉक्टरों ने नारेबाजी की और काली पट्टी बांधकर विरोध किया.  नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार वो पिछले काफी समय से सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग से मांग कर रहे हैं कि हरियाणा में डॉक्टरों का स्पेशल कैडर बनाया जाए.  इसके अलावा एसएमओ की सीधी भर्ती बंद हो और पीजी कोर्स में 40 प्रतिशत वेटेज दी जाए, लेकिन न तो हरियाणा सरकार और न ही स्वास्थ्य विभाग उनकी मांगों पर गौर कर रहा है. जिसके चलते मजबूरी में डॉक्टर को हड़ताल जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.  

अनिश्चितकाल हड़ताल के लिए डॉक्टर मजबूर
हालांकि, डॉक्टरों ने भी माना कि उनके इस कदम के कारण इलाज के लिए आने वाले रोगियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन उनका कहना है कि वह मजबूर हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी तो कुछ ही घंटे की हड़ताल की है अगर इसके बाद भी सरकार और स्वास्थ्य विभाग नहीं माने तो अनिश्चितकाल हड़ताल के लिए डॉक्टर मजबूर हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग और हरियाणा सरकार की होगी. 

ये भी पढें- यहां सड़कों की हालत, सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, असफल नजर आई नगर पालिका

हड़ताल से मरिजों को उठानी पड़ रही परेशानी
चार मांगों को लेकर नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल से जहां मरीज परेशान नजर आए वहीं डॉक्टरों के तेवर भी तल्ख दिखाई दिए. बहरहाल हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं डॉक्टर भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. आने वाले दिनों में डॉक्टर क्या कुछ कदम उठाते है और सरकार उनकी मांगों पर कितना गौर करती है यह देखने वाली बात होगी. 

Input- Yogesh Kumar

Trending news