Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करने से शुभ लाभ प्राप्त होते हैं. तो चलिए जानते हैं कि हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त, महत्व और शुभ योगों के बारे में...
Trending Photos
Hartalika Teej 2023: भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस तीज को व्रत हरियाली तीज, कजरी तीज की तरह मनाया जाता है. हरतालिका तीज के दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए हरियाली तीज का निर्जला व्रत रखती हैं. इसी के साथ इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करने से शुभ लाभ प्राप्त होते हैं. तो चलिए जानते हैं कि हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त, महत्व और शुभ योगों के बारे में...
हरतालिका तीज 2023 महत्व
मान्यता है कि हरतालिका तीज दो शब्दों से मिलकर बना है. मतलब, हरण करना और तालिका का मतलब है सखी. इसी वजह से इस व्रत को हरितालिका तीज के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार, मां पार्वती मन ही मन भगवान शिव को अपना पति मान लिया था. मगर उनके पिता भगवान विष्णु से उनका विवाह कराना चाहते थे. ऐसे में पार्वती की सखियों ने उनका अपहरण कर लिया और उन्होंने घने जंगल में कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति के रूप में पा लिया था. इसलिए हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का विशेष महत्व माना गया है.
हरतालिका तीज तिथि
इस बार हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 17 सितंबर सुबह 11 बजकर 08 मिनट से शुरू होगा. इसके बाद भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 सितंबर दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर खत्म होगा. हरतालिका तीज 18 सितंबर को मनाई जाएगी.
हरतालिका तीज पूजा मुहूर्त
अमृत सर्वोत्तम मुहूर्तः- 18 सितंबर को सुबह 06 बजकर 07 मिनट से 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.
शुभ उत्तम मुहूर्तः- 18 सितंबर को सुबह 09 बजकर 11 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.
अमृत सर्वोत्तम मुहूर्तः- 19 सितंबर को सुबह 03 बजकर 12 मिनट से शाम 5 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.
हरतालिका तीज प्रदोष काल मुहूर्तः- शाम 6 बजकर 42 मिनट से सुबह 3 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.
शुभ योग
अभिजित मुहूर्तः- 18 सितंबर सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.
रवि योगः- 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से अगले दिन 19 सितंबर को सुबह 06 बजकर 08 मिनट तक रहेगा.