Delhi Tihar Murder News: पुलिस का कहना है कि कैदियों के बीच शुक्रवार को खाने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोपहर में कैदी ने दूसरे कैदी दीपक पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कैदी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है
Trending Photos
Delhi Murder News: दिल्ली के तिहाड़ जेल नंबर-3 में हत्या का मामला सामने आया है. दोपहर को कैदियों के बीच आपस में लड़ाई हुई, जिसमें सजायाफ्ता कैदी की कुछ कैदियों ने हत्या कर दी. मृतक कैदी जेल में सेवादार का काम करता था. पुलिस जांच में जुटी.
दीपक नाम के कैदी की तिहाड़ में हत्या
दरअसल, तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी की हत्या का मामला सामने आया है. इस कैदी का नाम दीपक था, जिसकी उम्र 29 साल थी. यह एक अंडर ट्रायल कैदी था. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से दीपक की मौत की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि जब कैदी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके चेस्ट पर इंजरी थी.
ये भी पढ़ें: रेल रोको आंदोलन के चलते अंबाला से इतनी ट्रेनें कैंसिल और कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट
सेवादार के तौर पर काम करता था कैदी
तिहाड़ सूत्रों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल नंबर 3 में बंद दीपक जो जेल से सेवादार के तौर पर काम करता था, उसकी किसी दूसरे कैदी से भोजन को लेकर झगड़ा हुआ. उस झगड़े में दीपक पर हमला किया गया. पुलिस और तिहाड़ जेल सूत्रों के अनुसार हमला करने वाला कैदी अब्दुल बसीर है, जो एक अफगानी नागरिक है और लाजपत नगर थाने से तिहाड़ जेल में हत्या के प्रयास के एक मामले में बंद है. जबकि मृतक दीपक शकूरपुर का रहने वाला था और उस पर हत्या का एक मामला दर्ज था और उसे पश्चिम विहार थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया था.
खाने को लेकर दूसरे कैदी से हुआ था झगड़ा
हालांकि अब तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले में किसी भी गंगवार जैसी कोई बात होने से साफ इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच शुक्रवार को खाने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोपहर में कैदी ने दूसरे कैदी दीपक पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कैदी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
Input: राजेश शर्मा
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।