Delhi News: संदीप पाठक की कार्यकर्ताओं से अपील- अपने क्षेत्र और मोहल्ले में पार्टी को मजबूत बनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2011278

Delhi News: संदीप पाठक की कार्यकर्ताओं से अपील- अपने क्षेत्र और मोहल्ले में पार्टी को मजबूत बनाएं

Delhi News:  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि आज देश में सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग अपनी चरम सीमा पर है. मोदी सरकार द्वारा पीएमएलए एक्ट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

Delhi News: संदीप पाठक की कार्यकर्ताओं से अपील- अपने क्षेत्र और मोहल्ले में पार्टी को मजबूत बनाएं

Delhi News: 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान को लेकर पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक का आज दूसरा दिन है. गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में नई दिल्ली लोकसभा, ईस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने की. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक दिलीप पांडे और प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार भी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है. हमें विश्वास है कि कल नया सूरज उगेगा और नई रोशनी लाएगा. हमें अब पहले से ज्यादा मेहनत से अपना काम करना है. मेरी आप सभी से अपील है कि आप अपने मोहल्ले और अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाएं.

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने आगे कहा कि संगठन में जितने भी लोग ईमानदारी और मेहनत से काम कर रहे हैं हमें उन सब को आगे बढ़ाना है. हमें हर विधानसभा में एक-एक घर तक पहुंचकर इस फर्जी शराब घोटाले की सच्चाई लोगों को बतानी है. हमें लोगों को बताना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता अरविंद केजरीवाल जी से बहुत जायदा डरते हैं. मोदी जी ने अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए अपना जाल बिछा रखा है. इनको लगता है कि केजरीवाल जी चलकर आएंगे और इनके बिछाए हुए जाल में फंस जाएंगे. इनको लगता है कि वह केजरीवाल जी को जाल में फंसाकर पार्टी को तोड़ लेंगे. इनको यह मालूम नहीं है कि जिनके लिए यह जाल बिछाया गया है उनका नाम अरविंद केजरीवाल है. केजरीवाल वह आदमी हैं जिनको चक्रव्यूह में जाना भी आता है और चक्रव्यूह को तोड़कर बाहर निकलना भी आता है. हमें जनता को बताना है कि फर्जी आरोप लगाने से या घोटाला-घोटाला चिल्लाने से कुछ नहीं होने वाला है. अगर यह केजरीवाल जी को जेल में डाल देते हैं तो हम एक नया इतिहास रचेंगे। हम जेल में बैठकर ही सरकार चलाएंगे.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि आज देश में सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग अपनी चरम सीमा पर है. मोदी सरकार द्वारा पीएमएलए एक्ट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. पीएमएलए एक्ट के दुरुपयोग के चलते ही आज मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल के अंदर बंद हैं. यह ऐसा एक्ट है जिसको किसी के ऊपर भी लगा दो और उसको लंबे समय तक के लिए जेल में बंद कर दो. भाजपा आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए जिस शराब घोटाले का जिक्र कर रही है दरअसल वह पूरी तरह से फर्जी है. अभी तक हमारे नेताओं के खिलाफ न ही कोई सबूत मिल पाया है और न ही उनके पास से एक भी रुपया बरामद हुआ है. आम आदमी पार्टी कट्टर देशभक्त और ईमानदार पार्टी है. हमारे नेता कट्टर ईमानदार हैं। हमारे नेताओं को महीनों से जेल में बंद कर रखा है, लेकिन उन्होंने मोदी सरकार से समझौता नहीं किया. अगर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मोदी सरकार से समझौता कर लेते तो आज वह भी केंद्रीय मंत्री होते. आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए, दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम करने के लिए यह सभी साजिशें रची जा रही हैं.

प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि आप जिस भी विधानसभा से आते हैं, जिस भी वार्ड से आते हैं आपको उसे मजबूत करना है. भाजपा किसी भी तरीके से आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपनी तरह भ्रष्टाचारी घोषित करना चाहती है. भाजपा एक ही झूठ को बार-बार इसलिए बोल रही है जिससे वह झूठ सच लगने लगे. जहां पर सच्चाई नहीं पहुंचती वहां पर झूठ पहुंच जाता है. इसीलिए, हमें सच्चाई को एक-एक घर तक पहुंचना है. हमें जनता को इस फर्जी शराब घोटाले के बारे में विस्तार से बताना है. हमारे जितने भी नेताओं को जेल में बंद कर रखा है उनके खिलाफ आज एक भी सबूत नहीं है. मोदी सरकार के पास सिर्फ झूठी कहानियां हैं, उनकी ईडी और सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है. ईडी और सीबीआई अदालत में सिर्फ हवा-हवाई बातें कर रही हैं.

प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा पूरी दिल्ली में शोर मचा रही है और कह रही है कि शराब घोटाला हुआ है. हमें लोगों को बताना है कि किस तरीके से यह शराब घोटाला पूरी तरह फर्जी है. यह सिर्फ भाजपा की मनगढ़ंत कहानियां हैं. इस फर्जी शराब घोटाले की जांच पिछले 1 साल से चल रही है. 500 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है, लेकिन अभी तक ईडी और सीबीआई को एक भी सबूत नहीं मिला. दिल्ली में मनीष सिसोदिया जी के पास 10 से ज्यादा बड़े मंत्रालय थे लेकिन उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम किया.

मोदी सरकार की एजेंसियां मनीष सिसोदिया जी के पास से 1 रुपया भी बरामद नहीं कर पाईं. मनीष सिसोदिया जी के परिवार वाले और रिश्तेदारों के बैंक अकाउंट से कोई रुपया बरामद नहीं हुआ. अदालत लगातार ईडी और सीबीआई से सबूत मांग रही है, लेकिन इनके पास कोई सबूत नहीं है. जनता को हमपर पूरा विश्वास है. भाजपा कहती थी कि मोदी जी और अमित शाह का किला कोई नहीं हिला सकता. अरविंद केजरीवाल जी ने गुजरात में जाकर उनकी दीवार की नींव हिला दी. वहां हमारे पांच विधायक बने, हमें 15 फीसदी से ज्यादा वोट मिले.