Delhi Election 2025: डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर बोले गोपाल राय, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2619856

Delhi Election 2025: डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर बोले गोपाल राय, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में घोषणी पत्र जारी होने के बाद पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि BJP इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की उम्मीद जाहिर कर रही है.

Delhi Election 2025: डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर बोले गोपाल राय, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने अपना घोषणा पत्र सोमवार को जारी कर दिया. इसको पार्टी ने दिल्ली की जनता की गारंटी करार दिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के घोषणा पत्र को पेश करते हुए कहा कि आगामी 5 वर्षों में वे अपनी दी गई गारंटियों को पूरा करेंगे. इस दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की उम्मीद जाहिर कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने दिल्ली के अलग-अलग समाज के लोगों के साथ संवाद कर उनकी जरूरतों और समस्याओं को समझा और अब उन्हें अपने घोषणापत्र में शामिल किया है.

डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का किया जिक्र
गोपाल राय ने यह भी कहा कि पार्टी ने जो 15 गारंटियां जारी की हैं वे नई सरकार बनने के बाद क्या कदम उठाए जाएंगे, इस बारे में हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देगी. इस दौरान उन्होंने पंजाब के अमृतसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- Haryana के इस जिले में 1 फरवरी से होगी बारिश व चलेगी ठंडी हवाएं, जानें IMD का अपडेट

बंटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर कही ये बात 
दिल्ली के चुनावी माहौल में 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे भी सुनने को मिल रहे हैं, जिस पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह नारा दिखाता है कि भाजपा को अपने संकल्प पत्र पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा का नेतृत्व अराजकता फैला रहा है, जबकि दिल्ली की जनता एक ऐसी सरकार चाहती है जो काम करे. गोपाल राय ने उम्मीद जताई कि आम आदमी पार्टी चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी