Delhi News: बोरवेल कार्य की जांच करते समय भाजपा नेता के साथ की गई मारपीट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2508482

Delhi News: बोरवेल कार्य की जांच करते समय भाजपा नेता के साथ की गई मारपीट

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में बीजेपी नेता की पिटाई का मामला सामने आया है. पार्टी के मुताबिक रविवार को अवैध बोरवेल कार्य को रोकने की कोशिश कर रहे भाजपा के एक नेता के साथ किसी अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की.

Delhi News: बोरवेल कार्य की जांच करते समय भाजपा नेता के साथ की गई मारपीट

Delhi News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में बीजेपी नेता की पिटाई का मामला सामने आया है. पार्टी के मुताबिक रविवार को अवैध बोरवेल कार्य को रोकने की कोशिश कर रहे भाजपा के एक नेता के साथ किसी अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की. यह दावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किया.

भाजपा ने दावा किया कि यह घटना उस समय हुई जब भाजपा नेता तेजेन्द्र यादव और पार्षद जयवीर राणा पार्टी के तीन-चार अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बोरवेल कार्य की जांच करने के लिए क्षेत्र में गए थे. भाजपा बयान में कहा गया कि झड़प के दौरान यादव के सिर पर चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. 

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली की राजनीति में हलचल, 5 बार के विधायक मतीन अहमद अब AAP में शामिल

वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और अरविंज केजरीवाल पर निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि यह केजरीवाल के गुंडों की हरकत है. बिजवासन विधायक भूपेंद्र सिंह जून के गुंडे और वार्ड अध्यक्ष अरुण शर्मा के द्वारा देर रात अवैध बोरवैल के काम को रुकवाने पहुंचे कापासहेड़ा तेजेंद्र यादव पर जानलेवा हमला किया गया है. 

Trending news