Delhi University: दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि के दिन मेस में नॉनवेज परोसे जाने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में छात्रों के बीच कथित झड़प हुई. SFI और ABVP ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया.
Trending Photos
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में महाशिवरात्रि के दिन मेस में नॉनवेज परोसे जाने को लेकर विवाद हो गया. बुधवार को यह विवाद इस हद तक बढ़ गया कि छात्रों के बीच कथित झड़प हुई. वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. घटना के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी.
महिला छात्रों के साथ हुई हिंसा
SFI ने आरोप लगाया कि ABVP के सदस्यों ने छात्रों पर हमला किया क्योंकि वे ABVP की उस मांग का पालन नहीं कर रहे थे, जिसमें महाशिवरात्रि के दिन मेस में नॉनवेज नहीं परोसा जाने की बात कही गई थी. एसएफआई ने दावा किया कि पूरी घटना कैमरे में कैद हुई, जिसमें एबीवीपी के सदस्य मेस में छात्रों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे थे. एसएफआई ने यह भी आरोप लगाया कि महिला छात्रों के साथ भी हिंसा की गई और उन्हें बालों से पकड़कर घसीटा गया.
ये भी पढ़ें- सोमनाथ भारती का पलटवार, भगत सिंह की मूर्ति पर आरोप बेबुनियाद
दूसरी ओर ABVP ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि SFI के सदस्यों ने उपवास कर रहे छात्रों के लिए निर्धारित स्थान पर जबरन नॉनवेज परोसने की कोशिश की थी. एबीवीपी ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह कृत्य धार्मिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने का प्रयास था. एबीवीपी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और आरोप लगाया कि जो लोग माहौल बिगाड़ने के जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि छात्रों के दो गुटों के बीच मेस में खाने को लेकर कहासुनी हुई थी. बाद में पुलिस ने कहा कि जब एक टीम मौके पर पहुंची तो स्थिति शांत हो चुकी थी और कोई झगड़ा नहीं हो रहा था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है और कॉलेज प्रशासन आंतरिक जांच कर रहा है.