Chanakya Niti: पति-पत्नी की ये आदतें कर देती हैं रिश्ते को बर्बाद, कहीं आपका रिश्ता भी तो...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1794016

Chanakya Niti: पति-पत्नी की ये आदतें कर देती हैं रिश्ते को बर्बाद, कहीं आपका रिश्ता भी तो...

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार, जीवनसाथी का चयन करते समय उसकी अच्छी-बुरी आदतों के बारे में जान लेना चाहिए, वरना शादी का रिश्ता निभाना मुश्किल हो जाता है.

Chanakya Niti: पति-पत्नी की ये आदतें कर देती हैं रिश्ते को बर्बाद, कहीं आपका रिश्ता भी तो...

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य विद्वान होने के साथ ही महान शिक्षक भी थे, उनके द्वारा बताई गई नीतियों को अपनाकर जीवन में सफलता पाई जा सकती है. आचार्य चाणक्य ने विश्वप्रसिद्ध तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी. चाणक्य नीति में पैसा, सेहत, बिजनेस, दांपत्य जीवन, समाज और जीवन में सफलता से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी दी गई है. अगर कोई भी व्यक्ति इन बातों को अपने जीवन में अपना ले, तो वह सफतला के नए मुकाम हासिल कर सकता है.

चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने पति-पत्नी के रिश्ते के बारे में कई अहम बातें बताई हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार, जीवनसाथी का चयन करते समय उसकी अच्छी-बुरी आदतों के बारे में जान लेना चाहिए, वरना शादी का रिश्ता निभाना मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही चाणक्य ने उन बातों के बारे में भी बताया है जो पति-पत्नी के रिश्ते को खत्म कर देती हैं. 

पति-पत्नी की इन आदतों की वजह से टूट सकता है रिश्ता

एक-दूसरे से बातें छुपाना
पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है, अगर इनमें से कोई भी अपनी बातों को छुपाने लगता है तो रिश्ते में दरार पड़ जाती है. ऐसे रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चलते. 

ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार इन 5 जगहों पर रात बिताना मुसीबत मोल लेने के समान ह

धोखा देना
पति या पत्नी में से कोई भी अगर अपने जीवनसाथी को धोखा देकर बाहर के लोगों से संबंध रखता है तो ऐसे रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं टिकते. सच्चाई का पता लगते ही रिश्ता टूट जाता है. 

इज्जत नहीं करना
पति-पत्नी का रिश्ता जीवनभर का होता है, जो प्यार, आपसी तालमेल, विश्वास और इज्जत के साथ आगे बढ़ता है. अगर दोनों में से कोई भी अपने पार्टनर की इज्जत नहीं करता तो रिश्ता जल्द ही टूट जाता है. 

पैसे की लालच
पति-पत्नी के रिश्ते में अगर पैसों का लालच आ जाए तो ऐसे रिश्तों में भी दरार पड़ जाती है और जल्दी ही रिश्ते खत्म हो जाते हैं.जिस रिश्ते में पैसे की अहमियत ज्यादा होती है, वो बर्बाद हो जाता है. 

सलाह न लेना
पति-पत्नी को एक गाड़ी के दो पहिओं की तरह देखा जाता है, जिनके आपसी तालमेल से जीवनरूपी गाड़ी आगे बढ़ती है.दोनों को हमेशा आपसी तालमेल और समझ के साथ काम करना चाहिए, लेकिन अगर दोनों एक-दूसरे से सलाह लिए बिना अपने मन से सभी काम करते हैं तो कुछ समय में ऐसे रिश्तों में भी दरार आ जाती है. 

Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Trending news