Bomb Threat: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन स्थित सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो कि एक ई-मेल के माध्यम से दी गई, जिसमें कहा गया था कि स्कूल में हाईड्रोजन बम रखा गया है.
Trending Photos
Ghaziabad School Bomb Threat: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन स्थित सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो कि एक ई-मेल के माध्यम से दी गई, जिसमें कहा गया था कि स्कूल में हाईड्रोजन बम रखा गया है. यह घटना सुबह करीब नौ बजे हुई, जब स्कूल खुल चुका था, इस घटना की वजह से स्कूल में हड़कंप मच गया.
स्कूल को मिली थी बम रखे होने की धमकी
धमकी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस और अभिभावकों को सूचित किया. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और दमकल टीम को मौके पर बुलाया. बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और स्कूल की सघन तलाशी शुरू की गई. पुलिस ने स्कूल के हर कोने में जाकर छानबीन की. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस चेकिंग के बाद राहत की बात यह थी कि कहीं भी विस्फोटक नहीं मिला. पुलिस की इस तत्परता ने बच्चों और अभिभावकों के मन में सुरक्षा का विश्वास जगाया.
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 LIVE: प्रचार अभियान पर लगा ब्रेक, 5 फरवरी को मतदाता तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार
सुबह 8 बजे ईमेल के जरिए मिली धमकी
सोमवार की सुबह आठ बजे स्कूल खुला और जब कंप्यूटर खोला गया, तो ई-मेल प्राप्त हुआ. उस ई-मेल में लिखा था कि स्कूल में विस्फोटक रखा गया है और इसे तुरंत खाली कर दिया जाए. स्कूल के प्रबंधक जॉन शर्मा ने थाना शालीमार गार्डन में इस धमकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. डीसीपी ट्रांस हिंडन, निमिष पाटील ने बताया कि धमकी देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और आईपी एड्रेस को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने मिलकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है.