Haryana News: हरियाणा में सड़क सुरक्षा के प्रति बढ़ रही जागरूकता, DGP कपूर ने की सुरक्षित ड्राइविंग की अपील
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2642286

Haryana News: हरियाणा में सड़क सुरक्षा के प्रति बढ़ रही जागरूकता, DGP कपूर ने की सुरक्षित ड्राइविंग की अपील

Haryana News: DGP ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना है ताकि वे भविष्य में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दे. इस कार्यक्रम के दौरान बल्लभगढ़ पुलिस थाने को वर्ष 2024 में गृह मंत्रालय द्वारा बेस्ट पुलिस स्टेशन के पुरस्कार से नवाजा गया. 

Haryana News: हरियाणा में सड़क सुरक्षा के प्रति बढ़ रही जागरूकता, DGP कपूर ने की सुरक्षित ड्राइविंग की अपील

Panchkula News: पंचकूला में आज सातवीं हरियाणा राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा पुलिस के महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. DGP कपूर ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम के दौरान बल्लभगढ़ पुलिस थाने को वर्ष 2024 में गृह मंत्रालय द्वारा बेस्ट पुलिस स्टेशन के पुरस्कार से नवाजा गया.

सुरक्षित ड्राइविंग की अपील
DGP ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना है ताकि वे भविष्य में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दे. उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की और सभी से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की. कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) ट्रैफिक हरदीप सिंह दून और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही. ADGP दून ने जानकारी दी कि प्रदेश में सड़क सुरक्षा के प्रति लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनके परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में सड़क हादसों में 657 की कमी आई है, जबकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में भी 279 की कमी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- दीपक प्रजापति ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, नेशनल गेम्स में जीता कांस्य पदक

पायलट प्रोजेक्ट
यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पहली बार 2013 में फरीदाबाद में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आयोजित की गई थी और इसके बाद से इसे हरियाणा में हर साल आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस वर्ष प्रतियोगिता में 21,975 स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 44 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया. DGP कपूर ने आम जनता से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. 

Input- Divya Rani