Arvind Kejriwal: यमुना में जहर वाली टिप्पणी पर केजरीवाल ने EC के नोटिस का दिया जवाब, जानें 14 पेज में क्या कहा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2622848

Arvind Kejriwal: यमुना में जहर वाली टिप्पणी पर केजरीवाल ने EC के नोटिस का दिया जवाब, जानें 14 पेज में क्या कहा

Delhi News: केजरीवाल ने अपना जवाब 14 पेज में लिखित दिया. केजरीवाल ने कहा कि उनकी तरफ से कोई कानून का उल्लंघन किया गया है. केजरीवाल ने चुनाव आयोग से दिल्ली को साफ पानी मुहैया कराने के लिए हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की है.

Arvind Kejriwal: यमुना में जहर वाली टिप्पणी पर केजरीवाल ने EC के नोटिस का दिया जवाब, जानें 14 पेज में क्या कहा

Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुना के पानी में जहर मिलाने वाले अपने बयान के संबंध में चुनाव आयोग के नोटिसा का जवाब दिया है. केजरीवाल ने अपना जवाब 14 पेज में लिखित दिया. केजरीवाल ने कहा कि उनकी तरफ से कोई कानून का उल्लंघन किया गया है. केजरीवाल ने चुनाव आयोग से दिल्ली को साफ पानी मुहैया कराने के लिए हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की है. अपने जवाब में केजरीवाल ने अमोनिया को लेकर दिल्ली जल बोर्ड की रिपोर्ट भी संलग्न की है.  

हरियाणा सरकार को आदेश देने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह हरियाणा सरकार को निर्देश दे, ताकि दिल्ली के नागरिकों को सुरक्षित जल उपलब्ध कराया जा सके. केजरीवाल का कहना है कि यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता गंभीर चिंता का विषय है, जो कि सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट का कारण बन रहा है.  

केजरीवाल का यमुना के पानी वाला बयान
केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि यमुना के पानी के संदर्भ में उनकी टिप्पणी दिल्ली में पेयजल की गुणवत्ता को लेकर थी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका बयान हरियाणा से आने वाले अशोधित पानी के प्रदूषण को उजागर करने के लिए था.

ये भी पढे़ं: हरियाणा के CM नायब सैनी ने पिया नहीं बल्कि यमुना में थूक दिया पानी, केजरीवाल ने शेयर किया VIDEO

प्रदूषण का गंभीर स्तर
केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा से आने वाले पानी में प्रदूषण इतना अधिक है कि दिल्ली के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट इसे सुरक्षित रूप से ट्रीट नहीं कर पा रहे हैं. यह पानी मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक जहरीला है और इसके कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.  

चुनाव आयोग का अनुरोध
चुनाव आयोग ने केजरीवाल से कहा था कि वे अपने दावों का समर्थन करने के लिए प्रमाण प्रस्तुत करें. आयोग ने उन्हें याद दिलाया कि यदि उनके दावे गलत पाए गए तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है. आयोग ने यमुना नदी के पानी में मिलाए जाने वाले रसायनों की जानकारी भी मांगी है.