Operation Clean: दिल्ली दरबार और ड्रॉप इन सील, अवैध गतिविधियों पर अंबाला पुलिस की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1588900

Operation Clean: दिल्ली दरबार और ड्रॉप इन सील, अवैध गतिविधियों पर अंबाला पुलिस की कार्रवाई

Ambala News: पुलिस को सूचना मिली थी कि इन होटल में अवैध रूप से गतिविधियां चल रही हैं, जिसके चलते कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने होटल को सील किया है.

Operation Clean: दिल्ली दरबार और ड्रॉप इन सील, अवैध गतिविधियों पर अंबाला पुलिस की कार्रवाई

अंबाला: हरियाणा पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है. अंबाला में पिछले कई दिनों से होटलों और रेस्टोरेंट में छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने कैंटोनमेंट एरिया में चल रहे दो होटलों को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि होटल के अंदर अवैध गतिविधियां चल रही थीं.

fallback

 अंबाला छावनी में चल रहे होटलों व रेस्टोरेंट पर लगातार पुलिस कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. पुलिस ने दो होटलों-दिल्ली दरबार और ड्रॉप इन को सील कर दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि इन होटल में अवैध रूप से गतिविधियां चल रही हैं, जिसके चलते कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने होटल को सील किया है.

इस दौरान होटल के मालिक मौके पर मौजूद नहीं थे. डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए क्लीन ऑपेरशन चलाया गया है, जिसके चलते दो होटलों को सील किया गया. इस दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. 

इनपुट : अमन कपूर