Viral Video: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा रणहोला इलाके से सामने आए CCTV फुटेज से लगाया जा सकता है. रणहोला के चंचल पार्क इलाके में बाइक से आए 3 बदमाशों ने WIFI और केबल के एक दफ्तर में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी. इस हादसे में वहां मौजूद एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑफिस के बाहर 13 राउंड गोली के खाली कारतूस मिले हैं. ये सारी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई. आप भी देखिए Video.