Darenge To Marenge Poster: 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे, सेफ रहेंगे' जैसे राजनीतिक नारों के बाद उत्तर प्रदेश महाकुंभ से पहले एक नया नारा देखने को मिला है. महाकुंभ क्षेत्र में हाल ही में 'डरेंगे तो मरेंगे' के पोस्टर लगे दिखाई दिए हैं.
Trending Photos
Darenge To Marenge: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तरह-तरह के नारे सामने आए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था. इस पर विपक्षी नेताओं के कड़े विरोध के बीच महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' का नारा दिया था. हालांकि अब चुनाव के बाद और कुंभ से पहले प्रयागराज में इन्हीं नारों से मिलते-जुलते नारों के पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं.
'बंटेंगे तो कटेंगे' के बाद प्रयागराज महाकुंभ में 'डरेंगे तो मरेंगे' के पोस्टर लगे दिखाई दिए हैं. महाकुंभ से पहले लगे ये पोस्टर जगदगुरु रामानंदाचार्य की तरफ से ये पोस्टर लगवाए गए हैं. जनवरी में शुरू होने जा रहे महाकुंभ से पहले इन पोस्टरों को लेकर एक बार फिर विवार गहरा सकता है. रामानंदाचार्य की तस्वीरों के साथ बने ये पोस्टर प्रगयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में कई जगहों पर लगे देखे जा सकते हैं. इससे पहले 2019 में हुए कुंभ से पहले भी रामानंदाचार्य के ज़रिए राम मंदिर को लेकर भी पोस्टर लगवाए गए थे.
#BreakingNews: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले लगे पोस्टर, लिखा- 'डरेंगे तो मरेंगे'#UttarPradesh #Prayagraj #MahaKumbh2025 | @pratyushkkhare pic.twitter.com/eXXWfmIarG
— Zee News (@ZeeNews) December 25, 2024
हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. महाकुंभ में करीब 45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर उप्र के डीजीपी कुमार प्रशांत कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कुंभ के दौरान लगभग 50 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात होंगे. जो 2019 में पिछले कुंभ की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है. सके अलावा डीजीपी ने कहा,'हमने 2700 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनमें एआई क्षमता वाले कैमरे भी शामिल हैं और भीड़ के घनत्व, आवाजाही, प्रवाह, बैरिकेड जंपिंग, आग और धुएं के बारे में सूचना देने के प्रबंध किए गए हैं.'