Congress Presidential Candidate: मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं. वह यहां पर समर्थन मांगने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बात की और 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर जवाब दिया.
Trending Photos
Mallikarjun Kharge Statement: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं. वह यहां पर समर्थन मांगने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बात की और 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर जवाब दिया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, पहले अध्यक्ष का चुनाव हो जाए उसके बाद पीएम पद का चेहरे देखा जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा, हमारे यहां एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे. खड़गे ने कहा, देखो पहले अध्यक्ष का चुनाव हो जाए. हमारे यहां एक कहावत है बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे. पहले ये चुनाव खत्म होने दो...अध्यक्ष बनने दो, उसके बाद देखेंगे.
#WATCH| Bhopal, MP | There is a saying "Bakrid mein bachenge toh Muharram mein nachenge". First, let these elections get over and let me become president, then we'll see: Congress presidential candidate Mallikarjun Kharge when asked who would be the PM's face, Rahul Gandhi or he. pic.twitter.com/wvtCPqDlIH
— ANI (@ANI) October 12, 2022
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. हर राज्य की राजधानी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा. मतदान गुप्त मतदान के तहत होगा. सभी बैलेट बॉक्स एआईसीसी मुख्यालय में लाए जाएंगे. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और मतगणना समाप्त होते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं.
खड़गे से क्या पूछा गया था?
संवाददाता सम्मेलन में खड़गे से पूछा गया कि आपका वैसे तो अध्यक्ष चुना जाना तय है, मगर आप अध्यक्ष बन जाते हैं तो प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा,आप या राहुल गांधी? इस सवाल का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा, पहले तो मैं संगठन चुनाव में आया हूं, हमारे यहां एक कहावत है, मैं बहुत जगह रिपीट करता हूं, बकरा ईद में बचेगा तो मोहर्रम में नाचेंगे. पहले तो मेरा चुनाव खत्म होने दो, अध्यक्ष बनने दो, उसके बाद देखेंगे.
खड़गे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह बीजेपी की सरकार है जो संविधान को नष्ट कर रही है, ऑटोनॉमस अथॉरिटी को कमजोर कर रही है, उसका दुरुपयोग कर रही है और जहां-जहां भी हमारी सरकारें हैं, मोदी और शाह ने मिलकर हमारे एमएलए चोरी किए. राहुल गांधी के नेतृत्व में सात सरकारें आईं. चोरी की वजह से हमारी कर्नाटक सरकार, मध्य प्रदेश सरकार गई, मणिपुर की सरकार गई, गोवा की गई.
खड़गे ने कहा कि एक तरफ कहते हैं कि कांग्रेस को जनाधार नहीं है, जनता का सपोर्ट नहीं है, दूसरी तरफ जनता का सपोर्ट मिलने के बाद संविधान के तहत जो सरकार बनती है, उसको खरीद-फरोख्त कर गिरा देते हैं. उन्होंने कहा, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए मैं इस चुनाव में खड़ा हूं, कार्यकर्ता और नेता सभी ने मिलकर इस चुनाव में खड़ा किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर