Paksitan Marriage: हाल ही में पाकिस्तान से एक खबर सामने आई कि 6 सगे भाइयों ने अन्य परिवार की 6 सगी बहनों से एक साथ निकाह किया. यह निकाह चर्चा का विषय बना रहा, क्योंकि यहां बहुत सादगी और कम खर्च के साथ विवाह संपन्न हुआ था.
Trending Photos
Pakistan Brothers Marriage: हाल ही में पाकिस्तानी पंजाब के अंदर एक परिवार ने शानदार मिसाल पेश करते हुए 6 सगे भाइयों ने 7 सगी बहनों से एक साथ निकाह किया था. एक प्रोग्राम के दौरान सभी की शादी होने की वजह से यहां खर्च भी बहुत आया था. बहुत सादगी के साथ हुए इस शादी समारोह ने सोशल मीडिया और मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी. लेकिन कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या सगी बहनों से सगे भाई शादी कर सकते हैं? तो चलिए हम आपको इन सवालों के जवाब देते हैं.
पाकिस्तान के पंजाब में एक परिवार के 6 भाइयों ने बहुत ही सादगी के साथ और तमाम गैर जरूरी परंपराओं को त्यागकर 6 सगी बहनों से शादी की थी. इस शादी समारोह में सिर्फ 100 के करीब महमानों ने शिरकत की थी. भारी दहेज के जमाने में इन भाइयों ने किसी भी तरह की डिमांड नहीं की और सिर्फ 1 लाख पाकिस्तानी रुपयों में 6 शादियों कर लीं. सबसे बड़े भाई से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि हम समाज को यह बताना चाहते हैं कि शादियों पर गैर जरूरी खर्च ना किया जाए. ताकि जो लोग आर्थिक तंगी के चलते शादियां नहीं कर पाते वो भी आसानी से इस रस्म को अदा कर सकें.
यह खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कुछ लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि क्या इस तरह सगी बहनों से सगे भाई शादी कर सकते हैं? तो इसका जवाब है 'हां'. क्योंकि इस्लाम में इस तरह शादी करना जायज होता है. इसके अलावा इस्लाम में एक से ज्यादा शादी करना भी जायज़ है लेकिन एक ही शख्स सगी बहनों से निकाह नहीं कर सकता है. इस्लाम में इस चीज की सख्त मनाही है.
इस बारे में जब हमने इस्लामिक वेबसाइट्स पर जाकर जानकारी हासिल करनी चाही तो यही जवाब मिला कि सगे भाई सगे बहनों से शादी कर सकते हैं, लेकिन एक ही शख्स दो सगी बहनों से शादी नहीं कर सकता?