Surat: नाइट कर्फ्यू का बनाया मजाक, बर्थडे पार्टी में डांसर के ठुमके पर बरसे नोट; 7 अरेस्ट
Advertisement
trendingNow11003136

Surat: नाइट कर्फ्यू का बनाया मजाक, बर्थडे पार्टी में डांसर के ठुमके पर बरसे नोट; 7 अरेस्ट

नाइट कर्फ्यू में ये ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी पुलिस स्टेशन के पास ही आयोजित हो रही थी. लेकिन सख्ती के आदेश होने के बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की नींद टूटी. 

Surat: नाइट कर्फ्यू का बनाया मजाक, बर्थडे पार्टी में डांसर के ठुमके पर बरसे नोट; 7 अरेस्ट

सूरत: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की संभावित तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए गुजरात सरकार (Gujarat Government) हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी के चलते कई जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की समयसीमा को बढ़ाया गया है और अधिकारियों को सख्ती करने के निर्देश भी दिए गए हैं. लेकिन कुछ लोग अभी भी सरकार के आदेश को न मानते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

  1. सूरत में खुलेआम नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन
  2. पुलिस स्टेशन के पास हुई गैंड बर्थडे पार्टी
  3. वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस

पुलिस स्टेशन के पास हुआ सेलिब्रेशन

मामला सूरत (Surat) शहर का है, जहां नाइट कर्फ्यू और पुलिस कमिश्नर की अधिसूचना का सरेआम उल्लंघन किए जाने की घटना सामने आई है. भागातलाव जनता मार्केट में कुछ लोगों ने एक डांसर को बर्थडे पार्टी में बुलाया और नोट उड़ाए. बड़ी बात ये रही कि ये बर्थडे पार्टी अठवा थाने से कुछ ही दूरी पर चल रही थी, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही लोग, सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- नवरात्रि के 9 दिनों में क्यों नहीं खाते प्याज-लहसुन? जानें इसके पीछे की स्टोरी

वीडियो सामने आते ही हरकत में आई पुलिस

इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा, और अधिकारियों ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि ये वीडियो 5 दिन पुराना है, जिसमें नानपुरा खंडेरावपुरा निवासी उहैद अपनी एक साल की बेटी का बर्थडे मना रहे हैं. इस पार्टी में एक बड़ी स्टेज लगाई गई, जिस पर नाचने के लिए प्रोफेशनल डांसर को बुलाया गया था. इस वीडियो में सुकरी और मिंडी गैंग के सदस्य भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रुस्तमपुरा का नामचीन जाफर गोल्डन भी इस वीडियो में दिखाई दे रहा हैं.

ये भी पढ़ें:- पुरानी जींस हो गई टाइट और फेड? बस एक बार ये ट्रिक्स आजमाकर देखें

7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने वीडियो के लोकेशन की पहचान कर उसमें नजर आ रहे कई लोगों की पहचान की और ताबड़तोड़ नानपुरा खांडेरावपुरा निवासी उहैद शेख, कैजर शेख, फव्वाद शेख, उवैश कुंभार, तुफैल कुंभार, मोहम्मद ईशा शेख और अनस फकीर अंग्रेज को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ कोरोना नियम उल्लंघन करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों, डांसर व डीजे के बारे में पूछताछ चल रही है. जल्द ही पुलिस उनके खिलाफ भी कोई एक्शन ले सकती है. 

8 जिलों में बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू

कोरोना के मामलों को कंट्रोल में रखने के लिए गुजरात सरकार ने एक बार फिर राज्य में नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को बढ़ा दिया है. शुक्रवार को आए नए आदेश के मुताबिक अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, गांधीनगर, जूनागढ़ और भावनगर में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू 10 नवंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की आपूर्ति के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news