Wedding Ritual Facts: शादी में दूल्हे के हाथों में क्यों लगाई जाती है मेहंदी?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 28, 2024
शादी के रस्म
शादी के वक्त होने वाले दूल्हा और दुल्हन के साथ बहुत से रस्म किए जाते हैं. हर एक रस्म करने के पीछे कोई ठोस वजह और एक सीख छुपी होती है.
मेहंदी
आप में से बहुतों ने देखा होगा कि शादी में होने वाली दुल्हन के हाथों में भर-भर के मेहंदी लगाई जाती है. बहुत जगह दुल्हन के साथ दूल्हे के हाथों में भी शगुन की मेहंदी को लगाया जाता है.
वजह
चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर शादी में दूल्हा-दुल्हन के हाथों में मेहंदी क्यों लगाई जाती है, क्या है इसके पीछे की वजह?
खूबसूरती
शादी में दुल्हन और दूल्हे के हाथ में मेहंदी लगाने से उनकी खूबसूरती बढ़ती है, शादी का माहौल रंगीन और खुशनुमा बना रहता है.
दुर्गंध और संक्रमण
मेहंदी को बनाने में लौंग और नीलगिरी के तेल जैसे तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए शादी में मेहंदी को दूल्हा और दुल्हन के हाथों में लगाने से वो दुर्गंध और संक्रमण से बचे रहते हैं.
ठंडी तासीर
मेहंदी की तासीर ठंडी होती है, इसलिए दूल्हा और दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाने से उन्हें शादी के दौरान होने वाली घबराहट कम होती है, शरीर को ठंडक मिलती है.
सौभाग्य
मेहंदी को सौभाग्य की निशानी माना जाता है. इसलिए शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनों के हाथों में मेहंदी लगाने की परंपरा है.
नकारात्मक ऊर्जा
मेहंदी का पेड़ नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजरों के प्रकोप से बचाता है. इसलिए भी शादी में दूल्हा और दुल्हन के हाथों पर मेहंदी लगाई जाती हैं.
कामोत्तेजक गुण
मेहंदी में कामोत्तेजक गुण पाए जाते हैं, जिससे शादी के बाद नवविवाहित जोड़े के बीच नजदीकियां बढ़ती है. इसलिए शादी में दुल्हन और दूल्हे दोनों के हाथों में मेहंदी लगाई जाती है.
भाग्यशाली
मान्यता है कि मेहंदी का रंग दूल्हा और दुल्हन के हाथों में जितने समय तक बना रहता है, वो उतने ही भाग्यशाली होते हैं.
बंधन का प्रतीक
मेहंदी विवाह के बंधन का प्रतीक है. इसलिए शादी के वक्त दोनों ही दूल्हा-दुल्हन के हाथों में इसे लगाने का रिवाज है.