Kissing Benefits: रिश्तों में गर्माहट के साथ साथ सेहत की फायदेमंद है किसिंग, त्वचा पर लाता है निखार

Nishant Bharti
Nov 28, 2024

तनाव से राहत

किस करने से तनाव के स्तर को कम तो होती ही है साथ ही आपको अच्छा महसूस भी होता है.

आत्म-सम्मान में वृद्धि

किस करने से आपको अपने बारे में बेहतर महसूस करने में सहायता मिलती है.

निम्न रक्तचाप

किस करने से हृदय गति बढ़ सकती है और रक्त वाहिकाएं फैल सकती हैं. ऐसा करने से रक्त प्रवाह में सुधार हो सकता है.

सिरदर्द से राहत

किस करने से रक्त वाहिकाओं का फैलाव के कारण तनाव से संबंधित सिरदर्द से आराम मिलता है.

रक्त कोलेस्ट्रॉल में कमी

एक अध्ययन के अनुसार नियमित किस करने से रक्त कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है.

एलर्जी प्रतिक्रिया में कमी

किस हमारे तनाव को कम करके एलर्जी प्रतिक्रियाओं को कम करने में मदद करता है.

कैलोरी बर्न

होंठों पर उत्साह के साथ किस करने पर कैलोरी भी बर्न हो सकती है.

चमकती त्वचा

होंठों पर किस करने से त्वचा में रक्त प्रवाह बेहतर होता है. जिससे त्वाचा चमकदार होती है.

VIEW ALL

Read Next Story