Bharat Ratna: ऐसे गिने-चुने लोग ही होते हैं, जो समाज के लिए कुछ असाधारण कार्य कर जाते हैं. अपनी मेहनत और लगन बलबूते अपने नाम को इतनी ऊंचाइयों तक लेकर जाते हैं कि देश के लिए वो बहुमूल्य रत्न बन जाते हैं. जिसके बाद ऐसे व्यक्तित्व के सम्मान में उन्हें भारत रत्न दिया जाता है. बता दें कि इन दिनों देश में भारत रत्न को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. इसकी वजह शायद आप भी जानते ही होंगे. दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने वाला है. खास बात यह है कि औपचारिक तौर भी इस बात का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद से लोगों के मन में भारत रत्न को लेकर कई सवाल हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत रत्न से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं. देखें वीडियो.