Shrishti Uttrakhandi Bhojpuri Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों सृष्टि उत्तराखंडी के नाम की धूम मची हुई है. लगातार एक्ट्रेस के एल्बम सॉन्ग हिट हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो भोजपुरी के मशहूर सिंगर नीलकलम सिंह के साथ आया है. इस गाने का नाम है 'सौतिनिया के', जिस पर सृष्टि उत्तराखंड ने हाल ही में रील बनाया है. जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.