बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले पर उठी शिक्षकों की आपत्तियों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह ट्रांसफर पॉलिसी बनाई गई है और किसी भी विसंगति के समाधान के लिए जिला, कमिश्नर और मुख्यालय स्तर पर कमेटियां बनाई गई हैं. मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को 10 विकल्प दिए गए हैं और दिसंबर में सभी की जॉइनिंग हो जाएगी. उन्होंने शिक्षकों से अनुशासन बनाए रखने का अनुरोध किया, जिससे राज्य में शिक्षा का स्तर और बेहतर हो सके. साथ ही उन्होंने बजट बढ़ाए जाने और महिलाओं की साक्षरता पर ध्यान दिए जाने का भी जिक्र किया.