Ram Mandir Ayodhya: महर्षि वाल्मीकि ने अपने रामायण में अयोध्या नगरी की शोभा की तुलना करते हुए इसे दूसरा इंद्रलोक कहा था. वैसे यह भी कहा जाता है कि जब प्रभु श्री राम ने सरयू नदी में जल समाधी तो इसके बादग अयोध्या उजड़ गई थी. इसके बाद प्रभु श्री राम के सुपुत्र कुश ने फिर से अयोध्या का पुननिर्माण कराया था. इसके बाद सूर्यवंश की अगली 44 पीढ़ियों तक उन्होंने यहां राज किया. कहते हैं महाभारत काल में युद्ध के बाद फिर से अयोध्या उजड़ गई. देखें वीडियो.