अनंतनाग में बिहारी प्रवासी मजदूरों की हत्या पर राजीव प्रताप रूडी ने लालू युग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उस समय लगभग 4 करोड़ लोगों ने बिहार छोड़ा था. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग पूरे देश को चला रहे हैं लेकिन फिर भी वे पिछड़े हैं. देश का लिफ्टमैन हो, ड्राइवर हो या मजदूर, हाईवे बनाने वाला हो या सुरंग बनाने वाला, सभी काम बिहारियों द्वारा किया जा रहा है. सवाल यह है कि इन लोगों ने किस कालखंड में बिहार छोड़ा? इस मुद्दे पर बिहार में घमासान जारी है. जानिए राजीव प्रताप रूडी ने और क्या कहा.