बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने जी मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा सफल नहीं होगी और वे जल्दी ही ऊबकर वापस लौट जाएंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की समस्याओं पर गंभीर नहीं हैं. पेपर लीक पर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए मदन सहनी ने कहा कि विपक्ष को यह बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि बिहार में सबसे ज्यादा रोजगार देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की योजनाओं से बिहार में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और वे देश में अलग पहचान रखते हैं. यह बातचीत ज़ी बिहार के स्थानीय संपादक स्वप्निल ने की थी.