सिलक्यारा सुरंग से बचाए गए मजदूर सुबोध कुमार वर्मा ने 12 नवंबर को उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की आपबीती सुनाई. सुबोध कुमार वर्मा ने कहा कि पहले 24 घंटे कठिन थे लेकिन उसके बाद हमें पाइप के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया. मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और अच्छी सेहत में हूं.' आपको बता दें कि 17 दिन बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी कर्मचारी स्वस्थ हैं और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. मजदूर सुबोध कुमार वर्मा ने सभी 41 लोगों को बचाने के प्रयासों के लिए केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया.