नेपाल की तराई क्षेत्र में बारिश होने से कोसी नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है. हालांकि, कोसी की जलस्तर में इस वृद्धि से बाढ़ जैसी हालात अभी नहीं है. माधेपुर प्रखंड के गढ़गांव, भरगामा, बसीपट्टी, बकुआ पंचायत के कोसी के मुख्य व शाखा धार में पानी बढ़ रहा है. जलस्तर की वृद्धि से कोसी नदी तटबंध के बीच दियारा क्षेत्र की नदियों में पानी बढ़ रहा है. जल स्तर वृद्धि से माधेपुर प्रखंड के बकुआ गांव में कोसी नदी पर ग्रामीणों द्वारा बनाया गया चचरी पुल बीच से टूटकर बह गया है. जिससे इलाके के हजारों लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है.