Bokaro News: रजत पदक जीतकर अपने वतन पहुंची झारखंड की बेटी आशा किरण बारला को बोकारो वासियों ने गर्म जोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया. देर रात्री को बोकारो थर्मल पहुंची बारला ने सर्व प्रथम अपने कोच आशु भाटिया और गौतम पाल के साथ हनुमान मंदिर में माथा टेका. तत्पश्चात पूरे गाजा बाजा के साथ विजय जुलूस निकाला गया जो पुरे क्षेत्र का भ्रमण किया l स्पेन में चल रहे कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स की 800 मीटर स्पर्धा में झारखंड की बेटी आशा किरण बारला ने सिल्वर मेडल जीता. इस गेम में पदक जीतने वाली राज्य की पहली एथलीट बन गई हैं.